मोहल्ला क्लास लगाने से अच्छा है सरकार स्कूल खोल देतेः ठाकुर
छुरा। जनपद पंचायत छुरा के जनपद सदस्य व स्थाई शिक्षा समिति के सदस्य नीलकंठ सिंह ठाकुर ने अपने ग्राम पंचायत देवरी के आश्रित ग्राम बिरोडार के प्राथमिक व माध्यमिक शाला तथा चरौदा पारा के प्राथमिक शाला द्वारा संचालित मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया।
ठाकुर ने मोहल्ला क्लास को हल्ला क्लास बताया। शिक्षक स्कूल आ रहे हैं पर बच्चों की उपस्थिति नगण्य देखने को मिली। मोहल्ला क्लास के प्रति पालक और बालक कोई रुचि नहीं ले रहे हैं। मोहल्ला क्लास के लिए कई गांवों में जगह नहीं मिल पा रही है, वहीं कई स्कूलों के जैसे सुविधा मिल पाना असंभव है।
असुविधा के बीच एक ही कमरा में सभी क्लास को लगाना बीमारी को आमंत्रण देना है। इससे तो अच्छा होता कि स्कूल खोल दिया जाए जहां सभी बच्चे क्लास वाइस शारीरिक दूरी में बैठ कर पढ़ाई तो कर सकते हैं। सरकार ऐसा नहीं कर सकती तो एक एक क्लास को एक एक घंटा क्लास लेकर शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर सकती है। शिक्षक मजबूर है शासन की आदेश पालन करने में। झूठ-मूठ के जानकारी देकर शासन के नियमों का पालन करने का हवाला देकर जानकारी भेज रहे हैं। इसलिए मोहल्ला क्लास हल्ला बनकर रह गया है। जो कौतूहल का विषय बना हुआ है। असमाजिक तत्व का निरंतर आवाजाही से बच्चे और शिक्षक परेशान है। यहां बिजली, पानी, शौचालय जैसी सुविधाओं का अभाव है, असुरक्षित जगह में बच्चे कैसे पढ़ सकते हैं। शासन मोहल्ला क्लास को स्कूलों में संचालित करे या तीसरी लहर से बच्चों को बचाने पूर्णतः बंद करें। सुरक्षित स्थान को छोड़कर असुरक्षित निर्णय अशोभनीय है।