सचिव संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक जगदलपुर में, संगठन में बदलाव के संकेत साथ ही आन्दोलन को जारी रखने का निर्णय
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ प्रदेश पंचायत सचिव संगठन का आज 10 मई बुधवार को बस्तर संभाग जगदलपुर में बैठक। इस बैठक में संगठन को लेकर लिया जा सकता है महत्वपूर्ण निर्णय । सचिव संघ विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव अपनी लंबित मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण को मांग को लेकर आंदोलन को ओर आगे तक करने का निर्णय लिया जा सकता हैं। लेकिन सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलन को खत्म कर दिया है। जिसको लेकर प्रदेश भर के सचिवों ने बैठक का निर्णय लिया गया हैं । उनका कहना है कि बिना बताया संगठन ने पहले आंदोलन सुरु कर दिया और अब बिना किसी से राय मशवरा लिए आंदोलन को खत्म कर दिया है, जिसको लेकर सचिव संघ में काफी नाराजगी जाहिर की है। इस सभी मुद्दे को लेकर भी सचिव संघ का प्रदेश स्तरीय संगठन की चर्चा होनी है साथ ही मांग पूरी होते तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया जा सकता है। वही सचिव संघ के संगठन व कार्यकाल को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी साथ ही संगठन का चुनाव को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही हैं। कुल मिलाकर कल सचिव संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक के बाद ही सारी बाते सामने आएगी।