छत्तीसगढ़

राज्य युवा महोत्सव 2023 में जय  सतनाम पंथी पार्टी कोंडागांव ने मारी बाजी


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
राज्य स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव,रायपुर में कोंडागांव के पन्थी कलाकारों के द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गयी ।जिसमे से राज्य भर के सभी संभाग के कलाकार शामिल हुए।इनके बीच जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिला।जिसमे कोंडागांव के पन्थी कलाकारो ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने में मजबूर कर दिया।जिसके परिणाम स्वरूप निर्णायक गणों के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके पूर्व में भी इन कलाकारों के द्वारा राज्य स्तर पर गुरु घासीदास लोककला महोत्सव में प्रथम, एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर 1 लाख 50 रुपये की राशि अर्जित कर चुके है। एवं राष्ट्रीय स्तर पर केरल में भी अपनी प्रस्तुति दे कर अपनी कला का प्रदर्शन कर कोंडागांव का नाम रोशन कर चुके है।  आप सभी को अवगत हो कि ये अपने अंचल में “जय सतनाम पन्थी पार्टी ” के नाम से विख्यात है।जो लगतार राज्य के साथ साथ दूसरे राज्य में भी अपनी प्रस्तुति से लोहा मनवाया है। जय सतनाम पंथी पार्ट्टी अध्यक्ष एवं मुख्य कलाकार विशाल बंजारे , मोहोनीश बंधैया, ईश्वर गेंडरे , दुर्गेश कुर्रे ,प्रभात मारकंडये , बादल बंधैया , प्रफ्फुल बंधैया , आशीष कुर्रे ,गोपाल बांधे , राहुल जांगड़े , आकाश बंजारे , प्रमोद बंजारे , राजेश मारकंडये ,  शिवांगी जांगड़े , हिना कुर्रे , मारिया जांगड़े , लक्ष्मी कोसरे , तरंजीत कौर , तुलसी मारकंडये , शिवानी डहरिया , नैना खेलवारे , निर्जला जांगड़े , वर्षा जांगड़े , एवं शामिल थे।इस उपलब्धि से कोंडागांव के कलाकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।लगातार इन कलाकारों को बधाई देने का ताँता लगा हुआ है जिसमे से पार्टी के संरक्षक आर.के.बंजारे, वरिष्ठ पन्थी कलाकार,जिलाध्यक्ष सानू मार्कण्डेय, संगीतकार जय किशन मार्कण्डेय,नरेश मार्कण्डेय एवं क्षेत्र के कलाकारों के द्वारा बधाई दिया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *