भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में तैनात जवानों को जैन समाज ने पिलाई ठंडी लस्सी
कोंडागांव। महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सेवा भाव से जैन समाज के द्वारा शहर में तैनात जवानों को लस्सी, नास्ता पानी का वितरण किया गया। आपको बता दें कि कोंडागांव नगर में जैन समाज के द्वारा हर वर्ष जुलूस निकाला जाता था, पर कोरोना महामारी के चलते पिछले वर्ष से जुलूस नहीं निकाल जा रहा है। इस वर्ष भगवान महावीर स्वामी की जयंती जैन समुदाय द्वारा घरों में रहकर मनाया गया। लाकडाउन के चलते जैन समुदाय के लोगों ने जुलूस रैली आदि सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया।
अपने-अपने घरों में पूजा अर्चना की। जैन समुदाय प्रमुख मनोज जैन ने बताया भगवान महावीर के अहिंसा संदेश को आत्मसात करते हुए यह पर्व मनाया गया, साथ ही दुनिया से कोरोना वायरस के जल्द खात्मे को लेकर भगवान महावीर से प्रार्थना की गयी, समुदाय के लोगों ने महावीर स्वामी के परोपकार के संदेश को चरितार्थ करते हुए, जरूरतमंदों व कोंडागांव नगर के चैक चैराहों में तैनात कोरोनावारियर को लस्सी व नाश्ता, पानी वितरित किया। समुदाय द्वारा सेवा कार्य लॉकडाउन के दौरान निरंतर जारी रहेगा।