सर्व आदिवासी समाज की जन जागरण यात्रा ग्राम खड़पड़ी पहुंची
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
सर्व आदिवासी समाज के द्वारा अपने संवैधानिक मुद्दों को लेकर अति संवेदनशील ग्राम पंचायत कुदुर से प्रारंभ किया गया जन जागरण यात्रा 29 मार्च को ग्राम पंचायत खड़पड़ी में पहुंचा। जहां सर्व आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों ने जन चैपाल लगाकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास करने के साथ ही छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले संवैधानिक लंबित मांगों के साथ ही फर्जी जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी हासिल करने वाले बाहरी लोगों के बारे में जानकारी देकर अपने समुदाय के लोगों को उक्त तरह के मामले में सजग रहकर सुचना देने के लिए जागरुक किया। सर्व आदिवासी समाज द्वारा संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पंचायत कुदुर से प्रारंभ कर ग्राम पंचायत खड़पड़ी में जन जागरण यात्रा के पहुंचकर जन चैपाल लगाए जाने के दौरान जन जागरण यात्रा दल का नेतृत्व सर्व आदिवासी समाज कोण्डागांव जिला अध्यक्ष बगाराम सोढ़ी, पनकू नेताम, जीवन नाग, धनीराम सोरी, रामनाथ नाग के द्वारा किया जा रहा है। जन जागरण यात्रा में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हो रहे हैं। इस जन जागरण यात्रा में कोण्डागांव जिले के माकड़ी, बड़ेराजपुर, केशकाल, फरसगांव कोंडागांव पांचों ब्लाक में जन जागरण यात्रा पहुंचेगी और अपनी मांगों को लेकर लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे कि अन्य आदिवासी भाई-बहनें जन आंदोलन को समझ पाएंगे। अभियान के दौरान लोगों बताया जा रहा है कि 8 सूत्रीय मांगों से पूर्व में ही केंद्र व राज्य सरकार को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जिसके लिए पांचों ब्लॉक में सर्व आदिवासी भाइयों और बहनों को इस बारे में जानकारी व जागरूकता लाने का प्रयास करते हुए बड़ी संख्या में एकजुट होकर समुदाय के मांगों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को घेरने का काम करेंगे, ताकि भविष्य में हमारी मांगों को सरकार सुने भी और पूरी भी करे। सर्व आदिवासी समाज के जन जागरण यात्रा के मुद्दे 1 पांचवी अनुसूची के संबंध प्रचार-प्रसार, 2 पेसा नियम 2022 में संशोधन, 3 खनिज उत्खनन उद्योग के तहत ग्राम सभा के दायित्व का प्रचार-प्रसार, 4 वन अधिकार मान्यता कानून 2006 के अनुपालन में प्रचार-प्रसार, 5 शासकीय सेवा में राज्य स्तरीय सेवा एवं उच्च शिक्षा में 32 प्रतिषत आरक्षण पर प्रचार-प्रसार, 6 बस्तर के आदिवासी समुदाय के समग्र विकास पर प्रचार प्रसार, 7 अनुसूचित क्षेत्र बस्तर में अनुच्छेद 243 य, ग के अनुपालन पर प्रचार-प्रसार, 8 राष्ट्रीय जनगणना (एनपीआर) 2023 के संबंध में प्रचार-प्रसार के मुद्दे शामिल हैं।