छत्तीसगढ़

मोदी सरकार यात्री रेल व रेल सुविधाओं को बंद करने का षड़यंत्र कर रहा-झुमुकलाल दिवान


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
मोदी सरकार द्वारा लगातार छ.ग. से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों को रद्द किये जाने और ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में तथा यात्री ट्रेनों की सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन प्रदेश के सभी जिलों में कर रहा है।  जिला कांग्रेस कोंडागांव ने कांग्रेस भवन से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली और रेल मंत्री के नाम ज्ञान सौपा।  जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दिवान ने कहा कि मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने का षड़यंत्र कर रही है देश भर में यात्री गाड़ियां बंद की जा रही है, यात्री ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया जाता है, यात्री ट्रेनें घंटों नहीं दो-दो दिन देर से चल रही है। ऐसा प्रतीत हो रहा मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री ट्रेन सुविधा परिवहन के निजीकरण का षडयंत्र रच रहा है।बीते 3 साल से अधिक हो चुका है जब ट्रेनों को अचानक स्थगित कर दिया जा रहा है।  पूर्ववर्ती सरकारें रेलवे को नागरिकों की सुविधा के लिए चलाती थी पर मोदी सरकार केवल अपना खजाना भरने और जनता को लूटने के लिए इस्तेमाल कर रहा। रेल्वे से जनता को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दिया जा रहा है वृद्ध,दिव्यांग, छात्रों को मिलने वाली सुविधाये बन्द कर दी गई है रेल्वे स्टेशन पर टिकिट बिक्री बंद कर टिकिटों के दाम बढ़ा दिया गया। कांग्रेस जनता के हित में रेलवे में सुविधाओं के लेकर लगातार जन आंदोलन चलाएगी। 

देखें वीडियो–


Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *