जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं सखी संचालन समिति की संयुक्त बैठक सम्पन्न
सुकमा। पत्रिका लुक ( विनय कुमार दत्ता)
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर हरिस एस की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं सखी संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जितेन्द्र जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना (मिशन वात्सल्य), बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, बस्तर सेवक मण्डल, जिला टास्क फोर्स,गुमशुदा,जेल निरीक्षण,बाल गृह निरिक्षण,विशेष प्रकरण, दत्तक ग्रहण, शिशु पालना केंद्र,ग्राम पंचायत, विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति, जागरूकता कार्यक्रम,यजना का प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में तथा केंद्र प्रसासक सुश्री डालिमा गौर द्वारा सखी सेंटर में दर्ज प्रकरण एवं भवन निर्माण के संबंध में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने विभिन्न ईकाइयों में दर्ज प्रकरण, उनके निराकरण और लंबित प्रकरणों की समीक्षा विस्तार से की।
कलेक्टर हरिस एस ने बाल अधिकार संरक्षण से वंचित बच्चों के सुरक्षा सहायता एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के मामलों में त्वरीत कार्यवाही करने कहा। समिति की सक्रीयता एवं जागरूकता से बच्चों एवं महिलाओं के प्रति होने वाले हिंसा, शोषण एवं उनके अधिकारों का हनन होने से पहले रोका जा सकता है और समुदायों में उनके अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत होने वाले प्रकरणों में बालको के सर्वाेत्तम हित को ध्यान में रख कर निर्णय लिया जावे, बालको को योजना अंतर्गत लाभों एवं अन्य शासकीय योजनाओ से जोड़ने हेतु सर्व सम्बंधित विभागों से समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न जिलो की संस्थाओ में निवासरत बालको का समय समय में फलोअप किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा, व्यवाहारिक संवेदना और परस्पर मार्गदर्शन बालको को प्रदाय किया जाए। सभी बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा के साथ ही समय समय पर उनका आंकलन करने, कैरियर काउंसलिंग उपलब्ध कराने पर जोर दिया। जितेन्द्र जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत एवं विकासखंड स्तर पर जनवरी माह से क्लस्टर वार प्रशिक्षण आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया जिसमे कलेक्टर ने बालको की देख रेख एवं सुरक्षा से सम्बंधित कार्य में योजना अनुरूप कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण के आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से समन्वय से रूपरेखा तैयार प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाने हेतु कहा गया। प्रचार प्रसार हेतु आगनवाडी निजी विद्यालयों में जागरूकता संबंधी सामग्री चस्पा करने एवं हात बाजारों में ऑडियो द्वारा प्रचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गयाद्य सखी सेंटर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गंभीर प्रकरणों में आवश्यकतानुसार पुलिस का सहयोग ले। ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू हिंसा, यौन शोषण, बाल विवाह, साईबर क्राइम आदि को लेकर जन सामान्य में जागरुकता एवं संवेदीकरण करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएन कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा, डीएसपी श्रीमती पारुल खण्डेलवाल, सहायक आयक्त जी एन सोरी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री बिस्मिता पाटले, डीसीपीओ जितेन्द्र सिंह, महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती प्रमिला सिंह सहित विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।