कांकेर। पत्रिका लुक ( आशीष परिहार)
कांकेर पुलिस को।मिली पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी डिग्री बनाने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार। कांकेर पुलिस लगातार अपराध को रोकने के लिए अभियान का रही हैं। कांकेर पुलिस को जानकारी मिली कि फर्जी डिग्री बनाकर सरकारी नौकरी कुछ लोग भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए हैं जिस पास पर अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहसिन खान के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस ने बीएड की फर्जी डिग्री से प्रधनाध्यापक संविदा पद में पद के चयन सूची में शामिल हुए आरोपी एवं फर्जी डिग्री उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मिलिस जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय संचालन समिति जिला कांकेर से प्रधानाध्यापक संविदा पद नियुक्ति हेतु दिसंबर 2022 में विज्ञापन प्रकाशित हुआ था।जिसमें आरोपी दिव्याकांत केसरी निवासी अन्नपूर्णापारा कांकेर ने प्रधानाध्यापक संविदा के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था चयन प्रकिया उपरांत पात्रता सूची में दिव्याकांत केसरी का नाम आने पर मार्च 2023 में चयन समिति के द्वारा दस्तावेज का सत्यापन कराए जाने के दौरान दस्तावेज सत्यापन को दिव्याकांत केसरी द्वारा प्रस्तुत बीएड के अंकसूची के संबंध में संदेह होने पर सत्यापन समिति ने आरोपी दिव्याकांत केसरी द्वारा प्रस्तुत बीएड के प्रमाण पत्र की जांच कराई गई जांच में सत्यापन समिति को जानकारी मिली की दिव्यकांत केसरी द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी है। उक्त संबंध में अप्रैल 2023 में नोडल अधिकारी भर्ती सेल द्वारा समुचित जांच कर वैधानिक कार्यवाही हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। नोडल अधिकारी भर्ती सेल द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच में यह प्रमाणित पाया गया कि दिव्याकांत केसरी द्वारा बीएड. की फर्जी अंकसूची प्रस्तुत कर प्रधान अध्यापक के पद पर नियुक्ति हेतु पात्रता सूची में शामिल हुआ था, जांच के दौरान पूछताछ में दिव्याकांत केसरी ने यह स्पष्ट किया कि उसे रोशन तिवारी निवासी गोविंदपुर कांकेर ने 150000 रूपया में बीएड की अंकसूची उपलब्ध कराया है तथा रोशन तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसे दुर्योधन यादव नाम के व्यक्ति ने फर्जी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया था जांच उपरांत आरोपियों के विरुद्ध थाना कांकेर में अंतर्गत धारा 420 467 468 471 120 बी भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना में आरोपी दिव्याकांत केसरी उम्र 33 वर्ष निवासी अन्नपूर्णापारा कांकेर एवं आरोपी रोशन तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी सिंगार भाट कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।