छत्तीसगढ़

केवट समाज ने मनाया गुहा निषाद राज जयंती पर निकली शोभा यात्रा


बस्तर । पत्रिका लुक ( जितेंद्र कुमार तिवारी)
केवट समाज ने गुहा निषादराज जयंती के अवसर पर आज ग्राम पंचयात सरगीपाल मुख्य मार्ग से लेकर ग्राम मसगांव तक शोभायात्रा निकाली, कार्यक्रम में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल एवं मछुआ कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एम. आर. निषाद भी शामिल हुए। बस्तर विधायक बघेल ने कहा कि ऋंगवेरपुर के राजा गुहराज निषाद को संसार भगवान श्रीराम सखा के रूप में जानते हैं, गुहाराज निषाद को कहार, भील, केवट, मल्लाह, मांझी, कश्यप आदि समाज के बड़े लोग ही आदर के साथ पूजते हैं।

विधायक बघेल ने कहा कि निषाद राज की जयंती पर केवट समाज द्वारा बड़े ही भव्य रूप से शोभा यात्रा निकाली और प्रसाद वितरण किया गया है पौराणिक ग्रंथों के अनुसार केवट भोईवंश का था और मल्लाह का काम करता था केवट रामायण का एक विशेष पात्र है, जो प्रभु श्री राम को वनवास के दौरान माता सीता और लक्ष्मण के साथ उनकी नाव में बिठा कर गंगा पार दायित्व था, निषादराज केवट का वर्णन रामायण के अयोध्याकांड में किया गया है। इस दौरान एम. आर. निषाद ने कहा की केवट श्री प्रभु राम का अनन्य भक्त था, अयोध्या के राजकुमार केवट जैसे सामान्यजन का निहोरा कर रहे हैं यह समाज की व्यवस्था की अद्भुत घटना है केवट चाहता है कि वह अयोध्या के राजकुमार को छुए उनके सानिध्य प्राप्त करें उनके साथ नाव में जाएं अपना खोया हुआ सामाजिक अधिकार प्राप्त करता है अपने संपूर्ण जीवन की मजूरी का फल पाए राम वह सब करते हैं, जैसा कि केवट चाहता है कि उसके श्रम को पूरा मान-सम्मान दें केवट राम राज्य का प्रथम नागरिक बन जाता है। इस दौरान जटीराम, घासीदास, कमलू राम, अमर निषाद,मधु निषाद, वीरेंद्र सेठिया, धनीराम, गंगाराम, सुकपाल, अनुराम, सुकमन, तुलाराम, रुपसिंह, दयाराम, सत्यनारायण, परसुराम, लोकनाथ,राजेश कुमार, नंदू बिसाई,बृजलाल, मोनो, दिव्याकर, हीरासिंह, कपूर, लैखन,एवं समाज प्रमुख व कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *