अयोध्या. बेस्ट बंगाल में चुनावी हिंसा के विरोध में mahant paramhans Das लगातार सरकार से मांगे रखने का नया तरीका अपनाया रहे। उन्होंने मांग की है कि बेस्ट बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए और हिंसा में पीड़ित लोगों के परिजनों को मुवाबजा के साथ एक नौकरी भी मिले।
अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने आज बेस्ट बंगाल की हिंसा के विरोध में आज अपने आवास के पास चिता लगाकर पूजन किया। और राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मांग करते हुए आत्मदाह चेतावनी दी है कि 24 मई तक राष्ट्रपति शासन लगाया जाए नही तो 25 मई संविधान की रक्षा के लिए को आत्मदाह कर लेंगे।
महंत परमहंस दास ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जिस तरह से चुनाव के बाद हिंसा का किया गया है लाखों लोगों की हत्या हो रही है इला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोची समझी साजिश के तहत अपने कार्यकर्ताओं से करा रही है के बाद उसे छिपा भी नहीं है चुनाव के पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी रडडा पर हमला किया गया के बाद भाजपा के विदेश मंत्री के काफिले पर भी हमला किया गया सुरक्षा के बाद मंत्रियों पर हमला हो रहा है तो आम नागरिकों पर क्या स्थिति होगी। इस तरह से 16 अगस्त 1986 में कोलकाता किलिंग हुई थी। आज वही हालत एक बार फिर वेस्ट बंगाल में पैदा हो गया है इसलिए वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग कर रहा हूं जिसको लेकर आज शपथ लेते हुए आज चिता लगाया है वेस्ट बंगाल में 24 मई तक राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाता है तो संविधान की रक्षा के लिए 25 मई को आत्मा कर लेंगे। बंगाल में मारे गए लोगों को उचित मुआवजा के साथ नौकरी दिया जाए।