क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर पर कोण्डागांव पुलिस की कार्यवाही,12 लाख का गांजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार

थाना केशकाल द्वारा कार से गांजा तस्करी करते झारखंड निवासी 1 आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त कार एवं 123 किलो गांजा किया गया जप्त
जप्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपए है

कोण्डागांव पत्रिका लुक
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु जिले के सभी थानों को लगातार एनसीपी की कार्यवाही करते हुए संदिग्ध वाहनों को चेक करने आदेश दिया गया है। इसी तारतम्य में एडीशनल एसपी कोंडागांव दौलतराम पोर्ते एवं एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में  11जून को थाना केशकाल द्वारा नेशनल हाईवे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक JH08BD8837  को रोककर तलाशी लेने पर कार की डिक्की में भूरे रंग के 56 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसका कुल वजन 123 किलो पाया गया जिस पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।  वाहन चालक कृष्ण कुमार पाल को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध  थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 44/23, धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। एवं गिरफ्तार आरोपी कृष्ण कुमार पाल को  11 जून  को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। संपूर्ण कार्यवाही में केशकाल एसडीओपी  भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना केशकाल से उप निरीक्षक अलील चंद, आरक्षक मनोहर निषाद, हरीशचंद मंडावी, अमित मंडावी, सहायक आरक्षक उमेश मानिकपुरी, नगर सैनिक अंता लाल मंडावी एवं गोपनीय सैनिक रवि कुमार तुरतुरिया की भूमिका सराहनीय रही।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *