Uncategorized

नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनाये गए हैं कोविड जाँच केन्द्र

नारायणपुर । बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नारायणपुर जिले में जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में 100 बेड एवं बालक बुनियादी आश्रम में 650 बेड का कोविड केयर सेन्टर बनाया गया है। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिला मुख्यालय नारायणपुर के समीप स्थित इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण कर इंडोर स्टेडियम को कोविड-19 के बढ़ने की संभावनाओं के मददेनजर रखते हुए आईसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार करने के तथा वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 के पॉजीटिव पाये गये मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग सघन तरीके से करने तथा जिले में उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। इस दल द्वारा कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों, दुकानदारों आदि के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
जिले में मास्क नही पहनने एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नही करने वालो पर भी नियमित कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नगरीय क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच केन्द्र भी बनाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए आर गोटा ने बताया कि बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खरास, तेज सरदर्द, सांस लेने में तकलीफ तथा उल्टी दस्त जैसे लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति नजदीकी कोरोना जाँच केन्द्र जाकर अनिवार्य रूप से जाँच कराएं। साथ ही होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार के सहायता के लिए मोबाईल नंबर 7587412725, 9406222268 तथा होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम नम्बर 07781-252245, 6264638959 पर सम्पर्क कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के गति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना जाँच की सुविधा जिला अस्पताल नारायणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौड़ाई में निःशुल्क उपलब्ध है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *