छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार के कार्यों का पुनः भूमिपुजन कर वाहवाही बटोरने का काम कर रही लता उसेंडी-झूमूकलाल दीवान

भाजपा सरकार मे अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी चरितार्थ हो रही – कांग्रेस

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

पूर्व सरकार मे स्वीकृत कार्यों का जिनका भूमिपूजन तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तत्कालीन कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम द्वारा किया जा चुका है उसे वर्तमान विधायक सुश्री लता उसेंडी द्वारा पुनः भूमिपूजन कर सुर्खियां बटोरने का काम किया जा रहा है। आपको बता दें माकड़ी ब्लॉक क़े बालोंड मे आयोजित कार्यक्रम मे विधायिका लता उसेंडी ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया है उन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति 22 अक्टूबर 2022 को मिल चुकी है जिस समय कांग्रेस पार्टी की सरकार थी जिसक़े आधार पर पूर्व मे है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधायक मोहन मरकाम द्वारा भूमिपूजन किया गया और कार्य भी प्रारम्भ होकर लगभग 10 प्रतिशत कार्य हो चुका है वहाँ जाकर सुश्री लता उसेंडी द्वारा पुनः भूमिपूजन करना सिर्फ वाहवाही बटोरने का काम है।कांग्रेस पार्टी भाजपा की ऐसी नीतियों का विरोध करती है। प्रशासन द्वारा लगातार भाजपा क़े इसारों मे पूर्व मे स्वीकृत कार्यों क़े टेंडर प्रक्रिया मे देरी किया जा रहा है यहाँ तक भूमिपुजन हुए स्थल तक को बदला जा रहा है यह द्वेष पूर्ण कार्य भाजपा क़े इसारों मे प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। भाजपा को सत्ता मे आये साल भर होने जा रहा है और अब तक एक भी बड़ा काम नहीं हुआ है जो भी कार्य वर्तमान मे संचालित हो रहा है वे सभी कार्य पूर्व क़े कांग्रेस सरकार क़े कार्य हैं। वर्तमान सरकार मे अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी को चरितार्थ किया जा रहा है जिला अस्पताल कोंडागांव मे भोजन का काम बिना टेंडर प्रक्रिया क़े अपने चहेते लोगों को दिया गया है जबकि 01 लाख से ऊपर क़े कार्यों मे टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती है हमारे सरकार क़े दौरान भी टेंडर प्रक्रिया से कार्य होते आया है यहाँ पर प्रशासन द्वारा सांठ गांठ कर काम चल रहा है हम सभी कांग्रेस पार्टी क़े लोग लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते आई है आगे भी जनता की आवाज को उठाते रहेंगे। माननीया लता उसेंडी जी को भाजपा को क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र क़े विकास क़े लिए चुना है आप जनता को गुमराह न करें और क्षेत्र विकास ने बढ़ चढ़ कर काम करें। चुनावी घोषणा पत्र मे प्रत्येक तीन गाँवो मे धान खरीदी केंद्र खोले जाने व प्रत्येक पंचायत मे धान की राशि भुगतान किये जाने की बात कही गयी थी उन वादों को अमल करें तत्काल पूरा करें ताकि हमारे किसान भाइयों को इसका लाभ मिल सके। वर्तमान सरकार द्वारा भाजपा क़े लोगों द्वारा प्रशासन द्वारा कांग्रेस पार्टी क़े निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी लगातार अपमान किया जा रहा है जो की अत्यंत निंदनीय है निर्वाचित जनप्रतिनिधि चुनाव जितने क़े बाद किसी पार्टी विशेष क़े नहीं होते बल्कि क्षेत्र क़े विकास क़े लिए जनप्रतिनिधि होते हैं उनको नजर अंदाज करना गलत है हमारी सरकार मे कभी ऐसा नहीं हुआ यह एक नया प्रक्रिया देखने को मिल रहा है।कांग्रेस की सरकार ने शहरी क्षेत्रों मे गरीब जनता को पट्टा देकर जमीन का हक दे रही थी भाजपा की सरकार उनसे वो हक छीनकर पट्टा निरस्त करने की प्रक्रिया अपना रही है। कांग्रेस पार्टी शासन प्रशासन की गलत नीतियों का उजागर करते हुए आगामी दिनों मे उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।

सोत्र-जिला कांग्रेस कमेटी kgn प्रेस विज्ञप्ति

Patrika Look