छत्तीसगढ़

वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुई लता उसेंडी


कोंडागांव। पत्रिका लुक
मंगलवार को वीर बाल दिवस काकर्यक्रम का आयोजन कोंडागांव आडिटोरियम में किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में कोंडागांव विधायक लता उसेडी सामिल हुई और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा प्रदेशभर में मंगलवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के सर्वोच्च बलिदान और साहस की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया गया, इस सम्मान का प्रमुख उद्देश्य देशवासियों में राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान एवं मूल्यों को स्थापित करना और सुदृढ़ बनाना है।
विधायक लता उसेंडी ने वीर बालको जोरावर , फ्तहसिह को श्रद्धांजलि देते बोली आज की चुनौतियां पहले से काफी अलग है लेकिन चुनौतियां तो चुनौतियां है,कई छोटी छोटी कार्यों में भागीदारी कर आप भी महान कार्य कर सकते है, उन्होंने बच्चों से घरों में बिजली की बचत के लिए घर से बाहर निकलने के दौरान स्विच ऑफ रखने, पानी की बचसीसीसीत के लिए नल की टोटियो को उपयोग के बाद बंद रखने, पालीथीन मुक्त नगर बनाने में भागीदारी निभाने की बात कही।
इस मौके पर स्कूली बच्चो के लिए जोरावर सिह व फतेह सिह सिख बच्चों कि वीरता पर आधारित विज्ञान पर्दशनी और निबन्ध ,चित्रकला,कविता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,प्रतियोगिताओं में सामिल होने वाले बच्चों को मुख्य अथिति के हाथो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,
इस अवसर पर प्रेम प्रकाश शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ,मधुलिका तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी सहित स्थानीय जनप्रतिनधियों विभागीय अधिकारियों व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

देखें वीडियो- —

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *