छत्तीसगढ़

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ…

विधायक सुश्री लता उसेण्डी और केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में हुए शामिल

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

आज पुरे देश भर में भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेण्डी और केशकाल विधायक  नीलकंठ टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी सुनिश्चित करना और देशभर में स्वच्छता को लोगों के दिनचर्या में लाना है।  स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 को जिले में 17 सितंबर 2024 से 1 अक्टूबर 2024 तक चलाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता का यह अभियान गांधी जयंती 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें जिले को पूरी तरह से स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है जिसका उद्देश्य स्वच्छता को एक आदत के रूप में विकसित करना है। जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम अपने समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियां, स्वच्छता प्रतियोगिताएं, और सामुदायिक सहभागिता के अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।  इस कार्यक्रम को जिला पंचायत कार्यालय में भी सीधा प्रसारण किया गया जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अविनाश भोई, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी  दीपेश अरोरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, पार्षद अंकुश जैन और जिला पंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

इस अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता है जिसका उद्देश्य स्वच्छता को एक आदत के रूप में विकसित करना है। जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से हम अपने समाज को स्वच्छ, स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सफाई अभियान, जागरूकता रैलियां, स्वच्छता प्रतियोगिताएं, और सामुदायिक सहभागिता के अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
इस कार्यक्रम को जिला पंचायत कार्यालय में भी सीधा प्रसारण किया गया जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अविनाश भोई, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी श्री दीपेश अरोरा, नगरपालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी, पार्षद अंकुश जैन और जिला पंचायत के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
क्रमांक – 753
फोटो संलग्न

Patrika Look