स्कूलों में स्तरीन सूखा राशन सप्लाई करने वाले का ऑडियो आया सामने, ऑडियो में बहुत कुछ पढ़े पूरी खबर….
कोंडागांव। पत्रिका लुक संवाददाता
पत्रिका लुक द्वारा जिले में सूखा राशन वितरण में गड़बड़ी व खराब राशन वितरण की लगातार समाचार प्रकाशन कर जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित किया, अधिकारी व सप्लायर की मिलीभगत से जिले के स्कूलों में बच्चों के लिए गुणवत्ताहिंन सूखा राशन देने का खेल हो रहा है। लगातर समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिये। जांच भी पूरी हो चुकी है पर कार्रवाही नहीं। इन सबके बीच राशन सप्लायर का ऑडियो वायरल हुआ हैं । वायरल ऑडियो नगर आम चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही विपक्ष पार्टी इसको लेकर कांग्रेस को घेरने का दौर सुरु करने वाली है।
सूखा राशन जांच रिपोर्ट
समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन ने जांच दल का गठन कर कोंडागांव जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जांच कराई गई ओर जांच दल के द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों व महिला स्वसहायता समूहों , शिक्षकों सहित संकुल समन्यक से सूखा राशन का पूछताछ की गई और इन पूछताछ में यह पाया गया कि सूखा राशन सप्लायर करने वाले के द्वारा खराब राशन दिया गया साथ ही स्कूली बच्चों की मात्रा के अनुसार नहीं दिया गया जिससे बच्चों को कम मात्रा में राशन वित्तरण किया करना पड़ा।
जांच दल के द्वारा जांच रिपोर्ट देने के बाद भी कार्रवाही नहीं
बच्चों को सूखा राशन वित्तरण में जांच रिपोर्ट आने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा संबधित सप्लायर , अधिकारी पर कार्रवाही नहीं करना संदेह को जन्म देता हैं। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट है कि सप्लाई करने वाले के द्वारा कम मात्रा व खराब राशन सप्लाई किया गया हैं।
वायरस ऑडियो में दो सप्लायर आपसी बातचीत
सूखा राशन मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जिसमे दो व्यक्ति आपस मे बात कर रहे हैं । ये दोने व्यक्ति कोंडागांव के है और इन्ही के द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में सूखा राशन सप्लाई किया है। दोनों सूखा राशन सप्लाई में दोनों सप्लायर कमीशन देने की बात कह रहे है। एक सप्लायर ने कहा कि मेरा छोटा काम है फिर भी दे रहा हु, इन सब के बाद जब एक सप्लायर ने पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का नाम लेकर कहा कि पूरा काम मुझे करने को कहा गया हैं, और भी बहुत कुछ ऑडियो में है ऑडियो लिंक में सुन सकते हैं।
कब करेगी जिला प्रशासन कार्रवाही
सूखा राशन में गड़बड़ी को लेकर जांच रिपोर्ट में स्पस्ट होता है कि सूखा राशन में गड़बड़ी हुई हैं ,जांच रिपोर्ट पर जिला प्रशासन कब तक कार्रवाही करेगी और किन किन । जिला प्रशासन के द्वारा सूखा राशन की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाही हुई नहीं कि सूखा राशन पर ऑडियो वायरल हुआ है । वायरल ऑडियो में कमीशन देने की बात स्पस्ट है । सूखा राशन पर कमीशन किन किन को बटा है इसकी भी जांच होनी चाहिए और उन पर भी कार्रवाही की जाए। क्योंकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए स्तरहीन सूखा राशन वित्तरण किया गया था ओर जब कर कमीशनखोरी हुई हैं।
खेर सूखा राशन पर जिला प्रशासन कितने गम्भीरता से लेते हुए कार्रवाही करती यह तो आने वाला समय ही बताएंगा।
अगले अंक में जरूर पढ़ें सूखा राशन सप्लायर के बारे में..
वायरल ऑडियो का पत्रिका लुक न्यूज ऑडियो को प्रमाणित नहीँ करता की इसमें कितनी सच्चाई हैं।