LNJP अस्पताल ने बनाया देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों के इलाज का रिकॉर्ड
10 हजार से अधिक मरीज हुए ठीक
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के चलते कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर अब कुछ थमता दिख रहा है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार का कोविड समर्पित लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) देश में सबसे अधिक कोरोना मरीजों का इलाज करने वाला अस्पताल बन गया है।जानकारी के अनुसार, अकेले एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुरेश कुमार की ओर से जारी आंकड़ों को देखे तों अभी तक अस्पताल में भर्ती किए गए 15,113 कोरोना मरीजों में से 10,145 मरीज ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, अस्पताल में अभी तक कुल 15,113 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से 10,145 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि अस्पताल में 524 कोरोना संक्रमित महिलाओं का प्रसव भी कराया गया है और 1913 कोरोना संक्रमित मरीजों की डायलिसिस भी की गई है। इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा अधीक्षक ने कोरोना ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों को बधाई दी है। LNJP अस्पताल दिल्ली का सबसे बड़ा कोविड-19 समर्पित अस्पताल है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में 18,800 COVID-19 बेड हैं, जिनमें से 13,000 से अधिक बेड्स खाली हैं। जैन ने कहा कि देश में ऐसा कोई दूसरा शहर नहीं है जिसमें इतने बेड्स खाली हों। उन्होंने कहा कि COVID-19 के आंकड़ों में उतार-चढ़ाव होता रहता है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हालत स्थिर रहें।
दिल्ली में 6 लाख के करीब पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
बता दें कि बुधवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 2400 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं आज संक्रमण से 50 और लोगों की मौत होने से मृतकों संख्या भी बढ़कर 9,800 से अधिक हो गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 2,463 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 50 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,99,575 हो गई है। आज दिल्ली में 4,177 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 20,546 एक्टिव मामले हैं। वहीं, अब तक कुल 5,69,216 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 9,813 हो गई है।