सप्ताहिक बाजार से सब्जी विक्रेताओं को छोड़ स्थानीय व्यापारियों ने बनाई दूरी
कोंडागांव । बड़ेराजपुर(विश्रामपुरी) विकासखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मंगलवार को विश्रामपुरी पंचायत के द्वारा विश्रामपुरी में लगने वाली बाजार – हॉट बंद करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद व्यापारियों को सूचना देने के बाद स्थानीय व्यापारियों एवं ग्रामीणों के बीच मंगलवार शाम को बैठक आयोजित की गई जहां पर इस कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुये बाजार के साथ अपनी भी दुकाने बंद करने का निर्णय लिया।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग के कोरोना जांच करने के उपरांत विश्रामपुरी क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है । बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार के दिन जानकारी ना होने से आस पास के गांव के ग्रामीण हरी सब्जियां लेकर पहुंचे थे जिन्हें प्रसाशन के द्वारा मास्क लगाकर दो गज की दूरी बनाकर बैठ सब्जियां बेचने की हिदायत दी ,वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार मास्क लगाकर सेनेटाइजर एवं हमेशा दुकान के आसपास स्वच्छता बनाये रखने के लिये बाकायदा माइक लगवाकर जागरूकता लाने के लिये मुनादी भी करवाया जा रहा है तथा लापरवाही बरतने वालो पर सख्ती भी बरती जा रही है ।