छत्तीसगढ़

स्कूल में लगा ताला समय से पहले, शिक्षक हुए नौ दो इग्यारा

शिक्षक अपनी सुविधानुसार कर रहे स्कूल का संचालन

कोंडागांव पत्रिका लुक।
बच्चों की शिक्षा की नींव मजबूत हो इसके लिए पालक अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजते है। लेकिन बच्चों की नींव ही जम कमजोर रहेगी तो आगे बच्चे कैसे बढ़ सकते है शिक्षा की नींव मजबूत करने की वजह स्कूल में पदस्थ शिक्षक विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।जी हां एक ऐसा ही मामला कोडागांव ब्लॉक अंतर्गत आने वाले प्राप्त उच्च प्राथमिक शाला मुनगापदर का है, ग्राम पंचायत मुनगापदर में स्थित शासकीय उच्च प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षकों ने विद्यालय संचालन के लिए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा को दरकिनार कर अपनी सुविधा से विद्यालय संचालित कर रहे। प्रेस प्रतिनिधि दिनांक 23 नवंबर को दोपहर 2 जब ग्राम मुनगापदर पहुंची है तो शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक व बच्चे नदारद दिखे ।मुख्य दरवाजे पर ताला लटक रहा था।संकुल मुनगापदर अंतर्गत आने वाले पटेलपारा स्थित उच्च प्राथमिक शाला में कुल 112 बच्चे अध्ययनरत है विद्यालय 4 शिक्षक पदस्थ है, लेकिन शिक्षक सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा 10 से 4 को दरकिनार कर समय से पूर्व ही दोपहर 2 बजे विद्यालय में अवकाश घोषित कर रहे हैं, समय से पहले विद्यालय बंद कर विद्यालय स शिक्षकों के नदारद रहने के बाद भी जिम्मेदार विभागीय अधिकारी विद्यालय की वस्तु स्थिति से अनभिज्ञता जाहिर कर महीने में महज एक बार निरीक्षण में जाने की बात कह रहे हैं।केशव राम पटेल शिक्षक ने बताया आज विद्यालय में एक शिक्षक खगेश्वर दीवान है मैं अभी अन्य विद्यालय में हूं , सीएससी बता रहे थे , उसके परिजन का स्वास्थ्य खराब होने से विद्यालय से गया होगा। वहीं संकुल समन्वयक प्रेम लाल नेताम ने संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में शामिल रहने की बात कही, विद्यालय बंद रहने को लेकर अनभिज्ञता जाहिर करते महीना में एक बार निरीक्षण में जाने की बात कही। अशोक पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी विद्यालय का निरीक्षण कर दोषी पाए जाने से शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *