घर निर्माण के दौरान खुदाई में मिली बुद्ध भगवान की मूर्ति, हो सकती है सैकड़ों साल पुरानी
रायपुर । पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर 20 किलोमीटर की दूरी औद्योगिक क्षेत्र सोडरा ग्राम में भगवान बुद्ध की मूर्ति मिलने की बात सामने आई है। यह मूर्ति रायपुर जिले में एक ग्रामीण द्वारा घर निर्माण की खुदाई में मिली है. मूर्ति है। ग्रामीणों को मानना है कि मूर्ति कई साल पुरानी हो सकती है। भगवान की मूर्ति मिलने की खबर जैसे ही गांव और आस-पास के इलाके में फैली तो लोगों की भीड़ मूर्ति के दर्शन को उमड़ने लगी. मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई, दूध से अभिषेक किया गया, अगरबत्ती लगाई गई। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं शनिवार सुबह साढ़े दस बजे खुदाई के दौरान मिली हैं। धरसीवा के सोण्डरा गांव में भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर के मकान की नींव खुदाई के दौरान भगवान प्रगट हुए। यह खबर आग की तरह समूचे क्षेत्र में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग दर्शनार्थ पहुचने लगे। रायपुर व सांकरा जैन समाज के लोग भी दर्शनार्थ पहुचे जैन समाज के लोगो ने बताया कि यह चतुर्थ कालीन जैन तीर्थंकर प्रतिमा है क्योकि प्रतिमा की दृष्टि नाशा है जबकि अन्य भगवान की प्रतिमाओ दृष्टि सामने की ओर खुली रहती है जैन तीर्थंकर प्रतिमाओ की दृष्टि नाशा होती है। इधर भाजपा नेता दिलेन्द्र बंछोर का कहना है कि वह मकान निर्माण कराने नींव खोद रहे थे लेकिन भगवान उनके घर प्रगट हुए तो अब भगवान कोई भी हों भगवान की इच्छा अनुरूप अब भगवान का मन्दिर बनाएंगे। दिलेन्द्र बंछोर का पूरा परिवार उनके घर मे भगवान के प्रगट होने से प्रसन्न है। घर निर्माण के दौरान खुदाई में मिली बुद्ध भगवान की मूर्ति, हो सकती है सैकड़ों साल पुरानी।
सोत्र- दुर्गा प्रसाद बंजारे रायपुर