प्रभु श्री राम सकल जगत के तारनहार हैं-ज्योतिष कुमार
रायपुर। पत्रिका लुक
ग्राम सड्डू में त्रिदिवसीय भव्य मानस गान (रामायण) एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया कार्यक्रम के द्वितीय दिवस माननीय वि. प्रभारी प्रवक्ता ज्योतिष कुमार साहू कि उपस्थित रहीं , नरेंद्र सरपंच ग्राम पंचायत उपस्थित थे आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया तत्पश्चात उद्बोधन में सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिष साहू ने कहा कि रामचरितमानस हमारे सनातन का एक पवित्र ग्रंथ है जिसमें त्याग ,तपस्या ,बलिदान ,प्रेम ,स्नेह आदि संपूर्ण प्रकार के मानवीय व्यवहारों का वर्णन किया गया है रामायण ग्रंथ की रचना गोस्वामी तुलसीदास जी के द्वारा की गई थी जिसकी प्रेरणा उन्हें उनकी पत्नी के द्वारा मिली ,यदि हमें अपने इस मानव जीवन रूपी नौका को पार लगाना है तो हमें रामायण की बातों को ध्यान में रखते हुए उसके अनुसार अपना जीवन यापन करना होगा क्योंकि प्रभु श्रीराम का नाम लेने से ही मनुष्य जाति को अपने ऊपर आए हुए दुख और संकट से मुक्ति मिलती है रामायण के अंदर अनेक पात्रों के बारे में वर्णन किया गया है जिसमें से हमें अच्छाई युक्त पात्रों की जीवन शैली अपनाकर जीवन यापन करना चाहिए जिससे की हमें यह जो मानव रूपी तन मिला है उसे मोक्ष का मार्ग प्राप्त हो सके कार्यक्रम के इस अवसर पर आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं ग्रामवासी व श्रोता मंत्रमुग्ध हो भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के चरित्र का रसपान कर रहे थे।
सोत्र-दुर्गा प्रसाद बंजारे