लव जिहाद ,लैंड जिहाद, गौ तस्करी का एकमात्र समाधान हिंदू राष्ट्र का निर्माण-हिन्दू स्वभिमान जागरण मंच
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
हिन्दू राष्ट्र की मांग को हिन्दू स्वभिमान जागरण संत पदयात्रा पहुंची कोण्डागांव । हिंदुत्व जागरण पदयात्रा का नगर में अलग -अलग धार्मिक संगठनों ने किया भव्य स्वागत। सन्तों ने कहां लव जिहाद ,लैंड जिहाद का एकमात्र समाधान हिंदू राष्ट्र का निर्माण।
हिन्दू राष्ट्र की मांग की पदयात्रा पहुंची कोण्डागांव
आपको बतादें कि हिंदुत्व स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का सोमवार सुबह कोंडागांव नगर आगमन हुआ,नगर आगमन पर हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने पदयात्रा में शामिल साधु संतों का जगह जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया, स्वागत के दौरान गगनभेदी जय श्रीराम के नारे गुंजायमान होते रहे।
पदयात्रा में शामिल महंत त्रिवेणी दास ,परम पूज्य प्रेम स्वरूप सरस्वती ,रामनामी महाराज आदि ने लव जिहाद , लैंड जिहाद , गौ तस्करी आदि तमाम समस्याओं का एकमात्र समाधान हिंदू राष्ट्र बताया और काहा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर संत समाज पदयात्रा पर निकले हैं।संत ,महंतों ने अपने वक्तव्य में आगे कहा आज हिंदू समाज में स्वाभिमान को लेकर कुंठित सा वातावरण है , हिंदू समाज के मान बिंदुओ धर्म शास्त्रों का अपमान , धर्म शास्त्रों पर अनर्गल बातें हो रही, हिंदू धर्म शास्त्रों का अपमान ,अनर्गल बातें हो रही है । हिंदुओं के स्वाभिमान का जागरण के लिए पदयात्रा निकली है,चाहे लव जिहाद हो, लैंड जिहाद हो या गौ तस्करी तमाम समस्याओं का एकमात्र समाधान हिंदू राष्ट्र में है भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर संत समाज पदयात्रा पर निकले हैं।
महंत त्रिवेणी दास
महंत त्रिवेणी दास हिंदू स्वाभिमान जागरण मंच ने कहा हमारे देश के अंदर भारतीय होने का जो गौरव होना चाहिए वह शिथिल दिख रहा है ।जिसके चलते देश के साधु-संतों को यह यात्रा निकालनी पड़ी ,आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन विरोधी नारे लग रहे ,षड्यंत्र किया जा रहा है ।हिंदू को सनातनी होने पर गर्व होना चाहिए ,नहीं तो कुछ और लोग मतांतरण करके करके राष्ट्रअंतरण कर देंगे ,उन्होंने कहा हमारा देश भारत है और भारत हिंदू राष्ट्र है केवल इसकी घोषणा होनी बाकी है।
पदयात्रा कब निकली
दिनांक 18 फरवरी को दंतेवाड़ा जिले से निकली संतों की पदयात्रा सोमवार सुबह कोंडागांव पहुंची। इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुत्व स्वाभिमान जागरण एवं सामाजिक समरसता हेतु पूज्य संत समाज पदयात्रा पर निकली है इसका उद्देश्य गांव, बस्तियों ,नगरों में निवास करने वाली हिंदू समाज के बीच संगत सत्संग और पंगत को माध्यम बनाकर संगठित हिंदू समाज के बीच हिंदू भाव जागरण करना है ,जो जाति पाति भाषा राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाए।हिंदुत्व जागरण को लेकर आगामी 19 मार्च को रायपुर में एक विसाल धर्म सभा आयोजित होगी ,इससे पहले प्रदेश के चारों दिशाओं से शुरू की गई संतों की पद यात्रा सभी जिलों का भ्रमण कर रायपुर पहुंचेगी।