क्राइम

‘हाँ-ना’ में अटकी प्यार की डोर, प्रेमी को आया गुस्सा, प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, आरोपी गिरफ्तार

कोंडागांव। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल्डी ढाबा के समीप चल रहे निर्माण कार्य मे बतौर रेजा मिस्त्री कार्य करने वाले युवक द्वारा साथ मे मजदूरी करने वाली युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, शादी से इंकार करने पर उक्त युवक ने युवती पर पेट्रोल डाल कर आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। आग लगने से युवती का लगभग 70-80 प्रतिशत भाग झुलस गया, वहीं युवती किसी तरह से भाग कर अपने भाभी के घर पहुंची थी ततपश्चात भाभी ने उसे उपचार हेतु केशकाल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे कोंडागांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। साथ ही केशकाल पुलिस द्वारा पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने बुधवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया है।
जानकारी के अनुसार केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निराछिंदली (कचारपारा) निवासी युवती राखी कोमरा नगर के गोल्डी ढाबा के समीप चल रहे भवन निर्माण कार्य में अपनी भाभी के साथ मजदूरी करती थी उक्त निर्माण कार्य मे आरोपी अमित मंडावी उम्र 39 वर्ष निवासी ठेकवाडीही जिला बालोद, बतौर मिस्त्री कार्य करता था। मंगलवार की रात लगभग 10 बजे आरोपी अमित मंडावी युवती के घर आया और युवती के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था। उक्त युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया जिसके चलते आरोपी ने आक्रोश में आकर जान से मारने की नीयत से युवती पर पेट्रोल डाल कर उस पर आग लगा दिया आग की चपेट में आने से युवती का लगभग 70-80 प्रतिशत भाग झुलस गया। जिसे देखते ही आरोपी ने युवती पर पानी डाल कर आग बुझाया और वहां से भाग निकला। युवती किसी प्रकार से वहां से पैदल भाग कर अपनी भाभी के घर पहुंची जिसके बाद उसकी भाभी ने घायल पीड़िता को केशकाल अस्पताल लाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने युवती का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पीड़िता राखी कोमरा की शिकायत पर हमने थाना में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 307 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पतासाजी करने पर आरोपी केशकाल में ही मिला जिसे गिरफ्तार माननीय न्यायालय में पेश करने के पश्चात न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *