राजधानी में बड़ा हादसा टला: आंधी-तूफान से पंडरी में गिरा छज्जा, मलबे में दबने से एक व्यक्ति घायल
रायपुर। राजधानी रायपुर में शुक्रवार देर शाम बड़ा हादसा होने से टल गया. अचानक आंधी-तूफान और बारिश के बाद बिजली का तार टूट गया. इसी दौरान एक दुकान के सामने लगे इंट्रीरियल के साथ छज्जा गिर गया. इंट्रीरियल गिरने से दुकान के सामने मौजूद एक व्यक्ति दब गया. उसे चोटें आई है. अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मामला गोविंद नगर गुरुद्वारा पंडरी का है.
प्रत्यक्षदर्शी प्रीतम नागवानी ने बताया कि पंडरी में दोपहर 3 बजे तक बिजली तार गिरने की वजह से थोड़ी समस्या हुई थी. बिजली विभाग ने लाइन ठीक किया. उसके बाद जैसे ही बारिश के साथ आंधी-तूफान की शुरुआत हुई, फिर तार टूट के गिरा और ब्लास्ट होने लगा.
जिससे दुकान के सामने लगे इंट्रीरियल के साथ छज्जा गिर गया. जिसमें एक व्यक्ति दब गया था. उसे निकाल लिया गया है. हॉस्पिटल भेजा गया है. उसके पैर में फ्रैक्चर होने की संभावना है. ये छज्जा जो गिरा है. इसे निगम की टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से निकाल दिया है.