कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में लाल आतंक ने एक बार फिर खून से बस्तर की धरती को लाल कर दिया हैं। इस लाल आतंक के खूनी खेल में 11 जवान शहीद हो गए है। मिली जानकारी अनुसार बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिला में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने डीआरजी की टीम पर आईईडी ब्लास्ट किया, इस आईईडी ब्लास्ट में 11 जवान शहीद हो गए हैं। 7 जवान घायल होने की भी जानकारी मिल रही है। शहीद हुए जवानों में 10 डीआरजी के जवान और एक ड्राइवर है। ब्लास्ट के बाद इलाके को घेराबन्दी कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को आईईडी फिस्फोट करके उड़ा दिया । बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र के पालनार मार्ग में यह आईईडी ब्लास्ट किया है। बताया जा रहा है कि डीआरजी की टीम नक्सली अभियान के लिए निकली हुई थी और वे आपसी आ रहे थे उसी दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया जिसमे 11 जवान शाहिद हो गए ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख
घटना की सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले पर गहरा दुख जताया, शहीद जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया।
साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां की नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा।