क्राइमछत्तीसगढ़

मर्दापाल पुलिस ने किया खुड़खुड़ी जुआ खिलाने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार

खबर का असर

कोंडागांव पत्रिका लुक।

12 मार्च को पत्रिका लुक न्यूज के द्वारा खबर “”खुले में चल रहा खुड़खुड़ी जुआ,लुटे जा रहे आदिवासी नहीं पड़ी पुलिस की नजर”” शीर्षक नाम से एक खबर प्रकाशित हुई थी । पत्रिका लुक के द्वारा लोकहित में समाचार प्रकाशन के बाद पुलिस थाना मर्दापाल के द्वारा इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए खुड़खुड़ी जुआ खेलने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

आपको बता दे कि पुलिस विभाग के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में अनुसार
मर्दापाल मुर्गा बाजार मे जुआ फड़ पर पुलिस का छापा खुड़खुड़िया खिलाते गिरफ्तार किए गए दो आरोपित, 21 सौ 50 रुपये नगद, 6 नग पासा, 1 प्लास्टिक टब एवं 1फड़ पर्दा जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल को मर्दापाल क्षेत्र में जुआ खिलाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना प्रभारी मर्दापाल को थाना क्षेत्र में खुड़खुड़िया की सूचना पर तस्दीक हेतु आदेश दिया गया था कि दिनांक 12 मार्च 2022 को थाना प्रभारी मर्दापाल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बाजार पसरा मर्दापाल में कुछ लोग खुड़ खुड़िया नामक जुआ खेल खिला रहे हैं, जिसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी गुलाब सिंह के द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्रवाई की गई। जिसमें दो व्यक्ति नीलू चंद बघेल पिता जगन्नाथ बघेल, उम्र 28 वर्ष, निवासी हसलनार एवं दूसरा राजेंद्र कुमार बघेल पिता भदरु, उम्र 30 वर्ष, निवासी हसलनार थाना मर्दापाल को मौके खुद खुड़िया नामक खेल मे में रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खिलाते पकड़ा गया। आरोपितों की तलाशी लेने पर 21सौ 50 नगद एवं एक नग प्लास्टिक का टब, 1 फड़ पर्दा उनके कब्जे से जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य 4क जुआ एक्ट का पाए जाने से मौके पर गिरफ्तार कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गुलाब सिंह, सहायक उपनिरीक्षक बोड़कू नेताम , आरक्षक नूर श्याम सोरी एवं बासु मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।

ग्रामीणों ने कहा धन्यवाद पत्रिका लुक टीम

ग्रामीणों ने समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जाने के लिए पत्रिका लुक टीम को धन्यवाद के साथ ही पुलिस विभाग को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शनिवार को होने वाले साप्ताहिक बाजार में खुड़खुड़ी जुआ खेलने वाले तीन ओर ग्रुप पर कार्यवाही हो जाए हो साप्ताहिक बाजार में शांति आदिवासी ग्रामीण नहीं ठगे जाएंगे।

पत्रिका लुक वेब पोर्टल के लिए समाचार , विज्ञापन के लिए संपर्क करें- 9406183725, 9340389154, 9165961853,
ईमेल-patrikalook@gmail.com

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *