शिकायतों के पश्चात की गयी कार्यवाही
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
राष्ट्रीय राजमार्ग में नियमानुसार सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने पर मसोरा स्थित टोल प्लाजा को सील कर दिया गया। यह कार्यवाही शुक्रवार को की गयी। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशन में डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, तहसीलदार विजय मिश्रा, टीआई प्रलाहद यादव के द्वारा विभागीय कर्मचारियों के साथ टोल प्लाजा पहुंचकर टोल प्लाजा को दस दिनों के लिए सील करने की कार्यवाही की गयी। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लगातार हो रहीे दुर्घटनाओं एवं लोगों को हो रही असुविधा को लेकर लोगों ने शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेते हुए टोल प्लाजा के संचालकों को दुर्घटनाओं को रोकने एवं लोगों की सुविधा हेतु टोल मार्ग पर डिवाईडरों पर क्रेश बेरियर की स्थापना, सड़कों में कैट आई, डेलीनेटर, चेरान बोर्ड लगाने, सड़कों के दोनों ओर वृक्षों पर रेडियम पट्टी लगाने, खराब हुई स्ट्रीट लाईटों के समयानुसार मरम्मत कराने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसका पालन नहीं किया गया था। राष्ट्रीय राजमार्ग में पर्याप्त मात्रा में कैटआई, डेलीनेटर, चेरान बोर्ड, सड़कों के दोनों ओर वृक्षों पर रेडियम पट्टी, स्ट्रीट लाईटों की भी मरम्मत का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई धमतरी द्वारा 20 जून के भीतर प्रारंभ करने की बात कही गयी थी, किंतु कार्य नहीं किया गया। निर्धारित तिथि के भीतर कार्य नहीं करने के कारण लोगों को हो रही असुविधाओं को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की गयी।