रायपुर। बहुचर्चित सोमानी अपहरणकांड के मास्टर माइंड पप्पू चौधरी को गुजरात पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस की इस सूचना पर रायपुर पुलिस की टीम जल्द ही पप्पू चौधरी को रिमांड पर लेने गुजरात रवाना होगी।
पप्पू चौधरी गुजरात के वापी जिला निवासी कारोबारी का अपहरण कर 30 करोड़ रुपयों की फिरौती मांगी थी। फिरौती रकम देने के दौरान मुम्बई में घेरेबंदी कर गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। आठ जनवरी 2020 को कारोबारी प्रवीण सोमानी का अपहरण हुआ था।
इस मामले में पुलिस ने अनिल चौधरी, मुन्ना नाहक, कालिया, प्रदीप उर्फ बाबू, डॉ. आफताब अहमद सहित आधा दर्जन से अधिक आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। प्रवीण सोमानी के अपहरण का प्लान सूरत जेल में बंद आरोपितो ने बनाई थी,इसका सरगना पप्पू चौधरी था।
साइबर सेल के एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि प्रवीण सोमानी अपहरण कांड के मुख्य आरोपित पप्पू चौधरी को गुजरात के वापी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पप्पू चौधरी ने एक और अपहरण की घटना को अंजाम देकर फिरौती की मांग की थी।
गुजरात पुलिस ने आखिरकार घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार करने में सफल रही। प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के मुख्य आरोपित पप्पू चौधरी को रिमांड पर लेने के लिए जल्द रायपुर से पुलिस टीम गुजरात के लिए रवाना होगी।
सबसे बड़ा अपहरणकर्ता है पप्पू चौधरी
बताया जा रहा है कि पप्पू चौधरी बिहार के सबसे बड़े बदमाशों में से एक चंदन सोनार के लिए काम करता था। बाद में चंदन से अलग होकर गिरोह बनाकर व्यापारी प्रवीण सोमानी के अपहरण के प्लान बनाया। इस वारदात को अंजाम देने पप्पू के साथ दस आरोपित शामिल थे। इनमें चार आरोपित गुजरात के रहने वाले हैं, जबकि छह यूपी-बिहार के हैं। इस मामले में पहले ही पुलिस सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, आठवें आरोपित के तौर पर पप्पू चौधरी की गिरफ्तारी हुई है।