रायपुर। रायपुर से लगे सेजबहार में पशु का मांस मिलने से हड़कंप मच गया है। तस्करी का आरोप लगाया जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई है। हाउसिंग बोर्ड के लोगों का कहना है कि उनके पशु गायब हो रहे थे। यह सिलसिला लगभग एक महीने से चल रहा है। सोमवार रात रहवासियों को पशु के सिर का कंकाल मिला है।
मवेशी पालक ने अपने मवेशी के सिर का अवशेष देखकर इसकी पुष्टि की है। पालकों ने इसकी शिकायत मुजगहन पुलिस थाने में की है। सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पिछले एक महीने से पशु की चोरी तथा गायब होने की शिकायत लगातार पालक कर रहे थे। वहीं, पशु सेवकों की ओर से हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी होम प्रकाश साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि कालोनी और आसपास के गांवो से गाय गायब हो रही है। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मुजगहन थाना पुलिस के मुताबिक सेजबहार और आसपास से मवेशियों के चोरी होने की शिकायत की जा रही है। शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल की तो खेत में मवेशियों के अवशेष बरामद किए गए।
आशंका जताई जा रही है कि मवेशियों की चोरी कर उनके मांस का तस्करी इलाकों में की जा रही है। तस्करों के माध्यम से मवेशियों का कत्ल किया जा रहा है। अवैध रूप से यह कार्य चल रहा है। लोगों ने इसका सबूत इकट्ठा कर मुजगहन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।