छत्तीसगढ़

बैठक: कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों की नियमित निगरानी पर दिया जोर


बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुनिश्चित करने के निर्देश

कोण्डागांव। पत्रिका लुक (सरला यादव)
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज को समय-सीमा की बैठक लेते हुए जिले में चल रहे योजनाओं एवं अभियानों की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आदि कर्मयोगी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।
कलेक्टर ने कहा कि अभियान के तहत चयनित गांवों का विलेज विजन प्लान तैयार करने के लिए ग्रामीणों की बैठक कर विचार-विमर्श किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान से जुड़े कार्यों की प्रगति नियमित रूप से दर्ज की जाए और आदि सेवा केंद्र के शुभारंभ व आदि योगियों के पंजीयन की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए।
आश्रम-छात्रावासों में बेहतर देखभाल
बैठक में कलेक्टर ने आश्रम-छात्रावासों में बच्चों की समुचित देखभाल सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान स्वच्छता व्यवस्था, बच्चों के ड्रेस व जूतों की स्थिति और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार पौष्टिक भोजन समय पर उपलब्ध होना चाहिए। प्रत्येक छात्रावास में पर्याप्त रोशनी, रीडिंग रूम, डाइनिंग हॉल और कंप्यूटर कक्ष अनिवार्य रूप से हों तथा सभी कंप्यूटर कार्यशील स्थिति में रहें।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि छात्रावासों में समय-समय पर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए जाएं, ताकि बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा हो सके और उनमें आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच विकसित हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से बच्चों से संवाद कर उनके सुझावों और समस्याओं को समझें।
विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल क्रॉप सर्वे, डीएमएफ एवं नीति आयोग से स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समयसीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।
ग्राम पंचायत स्तर पर निरीक्षण
कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को अपने निर्धारित गांवों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं की जानकारी समय पर प्रस्तुत करें, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ मिल सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Patrika Look