छत्तीसगढ़

राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों की बैठक रायपुर में संपन्न

राज्यपाल एवं रास्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन एवं सेवानिवृत्ति में 3 वर्ष की बढ़ोत्तरी” की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

6 अगस्त को संकल्प 18 कैलाश रेसीडेंसी शंकर नगर रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्ड फोरम का बैठक आयोजित किया गया।बैठक की शुरुआत प्रदेशभर से आए हुए राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षकों की उपस्थिति में श्रीमती अनिता धनेध्वर के द्वारा माँ वीणा वादिनी की वंदना व सामूहिक राज्यगीत के साथ प्रारम्भ किया गया । तत्पश्चात सभी अवार्डी शिक्षक अपना परिचय दिए । इस अवसर पर राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी फोरम के प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा ने मंच संचालन करते हुए फोरम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि हमारा फोरम राष्ट्र हित, समाज हित, छात्र हित के साथ शिक्षकों के हित के लिये कार्य करने को बनी है, हम अपने कार्यो से अपने विभाग की विशिष्टता को कैसे सामने लाये ये विचारणीय तथ्य है। श्री शर्मा ने आगे बताया कि राज्यपाल व रास्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षको की बहुप्रतीक्षित दो सूत्रीय मांग है जिसमे पुरस्कृत शिक्षको को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन एवम् सेवानिवृत्ति में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षको को तीन वर्ष की बढ़ोतरी किया जावे। इन दोनों मांगो पर राज्य शासन को आर्थिक बोझ नही पड़ेगा। तत्पश्चात माननीय शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे के निवास में दो सूत्रीय मांग के बारे में ज्ञापन सौंपा गया । इस विषय पर शिक्षा मंत्री ने मंत्रालय में आकर चर्चा करने की बात कही। बैठक के दौरान फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन जायसवाल ने फोरम के बायलॉज व फ़र्म एंड सोसायटी की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि पदाधिकारियों की कार्यकाल 3 वर्ष की होती है, साथ ही फ़र्म सोसायटी में प्रति वर्ष सदस्यों की जानकारी व आय व्यय की सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है। प्रदेश अध्यक्ष अशोकगिरी गोस्वामी ने फोरम की एकजुटता बनाये रखते हुए अपनी दो सूत्रीय मांग पर फोकस किया जाएगा, जिसके लिए मंत्रियों सहित अधिकारियों से मिलकर अपनी मांगों को उन तक पहुचाया जाएगा। तथा फोरम की सदस्यता के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फोरम में साधरण सदस्य, आजीवन सदस्य व सरंक्षक सदस्य होते हैं ।जिसकी शुल्क निर्धारित है। बैठक में प्रमुख रूप से अपने अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद सदस्यों से मुख्यमंत्री के नाम राज्यपाल व रास्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षको की दो सूत्रीय मांग को पूरा करने के लिए पत्र लिखने का अनुरोध किया गया। समापन अवसर पर महामंत्री मुन्नालाल देवदास ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी तरह की सहयोग की अपील किया। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अशोक गिरी गोस्वामी,महामंत्री मुन्ना लाल देवदास, सचिव डॉ विष्णु शर्मा,कोषाध्यक्ष हितेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिन्हा, छबिराम पटेल, टीकाराम सारथी, श्रीमती अनिता धनेश्ववर, निगार अंजुम खान, बस्तर संभाग से पवन कुमार साहू ,देवेंद्र कुमार सोनी, सुनीता गोस्वामी, खेदू राम ठाकुर के अलावा छत्तीसगढ़ प्रांत के अन्य अवार्डी शिक्षक उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *