शाला प्रबंधन समिति की हुई बैठक,10 विषय पर की गई चर्चा
स्कूली बच्चों को बाटी गई पुस्तके
बस्तर। पत्रिका लुक (जितेंद्र कुमार तिवारी)
विकास खण्ड बस्तर के शासकीय हाई स्कूल कुड़कानार में शाला प्रबंधन एवम विकास समिति एसएमडीसी की त्रैमासिक प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शाला प्रबंधन एवम विकास समिति के अध्यक्ष अनिल ठाकुर , ग्राम पंचयात कुड़कानार सरपंच सदन राम कश्यप , उपसरपंच श्रीमती रीना ठाकुर, एवम पंचगण श्रीमती किरण सेन, ग्राम पंचायत कुड़कानार के सचिव जी.आर. कुर्रे,सदस्यगण पालक और बच्चे उपस्थित हुए।शाला प्रबंधन समिति बैठक की ग्राम पंचायत कुड़कानार सरपंच सदन राम कश्यप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य शासन के निर्देशानुसार विभिन्न 10 विषय पर चर्चा किया गया। गत वर्ष की भांति जोर शोर से शाला प्रवेश उत्सव चर्चा की गई तथा हाई स्कूल को हायर सेकंडरी में इसी वर्ष उन्ययन हेतु विधायक लखेश्वर बघेल से भेट कर उन्ययन आदेश जारी कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। विद्यालय की रंगाई पुताई व स्वच्छता सुरक्षा पर सभी के सहयोग देने हेतु कहा गया। खेल ग्राउंड के समतलीकरण पर चर्चा। शासन द्वारा प्राप्त पुस्तक व कापियो वितरण मंचाशीन अतिथियों द्वारा किया गया। अधिक से अधिक बच्चो का शाला में प्रवेश दिलाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए ग्राम कोटवार से मुनादी कराने हेतु विचार विमर्श कर कोटवार को निर्देशित किया गया। शाला में बाउंड्री वॉल निर्माण पर चर्चा कर मांग पत्र तैयार कर आगे प्रेषित करने कहा गया। तथा निर्माणाधीन सांस्कृतिक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, द्वितीय किस्त के मांग पत्र चर्चा किया गया। बालक /बालिका शौचालय निर्माण पर चर्चा कर प्रस्ताव बना कर प्रेषित करने कहा गया। वाटर फिल्टर व किचन गार्डन हेतु रनिंग वाटर कार्य हेतु प्रस्ताव पंचायत में प्रेषित करने कहा गया। इस बैठक में प्राचार्य सईदा खान, व्याख्याता श्रीमती सुकरी मौर्य, विज्ञान सहायक श्रीमती अर्चना देवांगन, पालकगण एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित हुए थे