अतिथि शिक्षकों को बोनस अंक देने के विरोध में सौपा गया ज्ञापन
कांकेर । पत्रिका लुक (आशीष परिहार)
अतिथि शिक्षकों को 2 अंक बोनस दिये जाने व अनुभव प्रमाण पत्र के विरोध में जिला पंचायत अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है। अतिथि शिक्षको ने संचालनालय का घेराव, उग्र आंदोलन व संचालनालय परिसर में आत्मदाह करने की बात कही है।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि छग शिक्षक भर्ती 2023 में अतिथि शिक्षको को 2 अंक बोनस दिया जा रहा है, जबकि अतिथि शिक्षकों में अधिकतम लोगों का उम्र 45 के पार हो चुका है। अतिथि शिक्षक जो 2015 से छग के दुर्गम, बीहड़, वनांचल के क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे थे। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र 18 में छग के निवासी विद्यामितान के नियमितीकरण करने का वादा किया गया संचालनालय द्वारा आने वाले सत्र में नियमित कर देने की बात कही गई, लेकिन संचालनालय ने छल करते हुए 300 साथियों को बाहर कर दिया और जो 2200 अतिथि शिक्षक बने उन्हें भी एक-एक कर अनवरत बाहर करते जा रहे है। संचालनालय द्वारा हमें भ्रमित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आदेश जारी किया गया अतिथि शिक्षकों के स्थान पर स्थानान्तरण, पदोन्नति एवं सीधी भर्ती से किसी भी नियमित व्याख्याता की पदस्थापना नहीं कि जाएगी। लेकिन उक्त आदेश की अवहेलना स्वयं संचालनालय द्वारा ही किया गया। आज सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से जहां अतिथि शिक्षक कार्यरत है, उस पद को रिक्त बताकर जानकारी मंगाई जा रही है और अतिथि शिक्षकों को छग शिक्षक भर्ती 2023 में 2 अंक बोनस दिए जाने व अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही जा रही है। यह साफ हे कि संचालनालय द्वारा किस प्रकार से हमारे साथ छल व भेदभावपूर्ण व्यवहार व गुमराह कर हमें बर्बाद करने की साजिश की जा रही है। विद्यामितान अतिथि शिक्षक संघ छग शिक्षक भर्ती 2023 में अतिथि शिक्षकों को 2 अंक बोनस दिए जाने व अनुभव प्रमाण पत्र का पुरजोर विरोध करता है। कांग्रेस के जनघोषणा पत्र 2018 में छग के निवासी विद्यमान के नियमितीकरण करने का जो वादा किया गया है उसे पूर्ण करें या यह कहकर सभी अतिथि शिक्षकों को बाहर कर दिया जाए कि छग कांग्रेस सरकार अपने जनघोषणा पत्र 2018 का वादा पूर्ण नहीं कर सकती। क्योंकि हमें जनघोषणा पत्र के अनुसार नियमितीकरण चाहिए, अन्यथा हम अतिथि शिक्षक संचालनालय का घेराव करते हुए उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और संचालनालय