छत्तीसगढ़

कोण्डागांव में आवारा पशु और खाद संकट पर शिवसेना का कलेक्टर को ज्ञापन…


कोण्डागांव। पत्रिका लुक (शकील सिद्दीकी)


खाद की किल्लत, ब्लैक मार्केटिंग और आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शिवसेना ने 16 सितम्बर सोमवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि शहर में आवारा पशुओं की वजह से आए दिन एनएच-30 समेत नगर के अंदर हादसे हो रहे हैं। इनसे जनहानि तो हो ही रही है, साथ ही गौ माता भी घायल हो रही हैं और कई की जान तक चली जा रही है। शिवसेना ने कहा कि महाराष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ में भी गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिया जाए। इसके लिए 1 जुलाई 2025 से प्रदेशभर में अभियान चलाया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिले में गौ संरक्षण केंद्र स्थापित किए जाएं और गौ रक्षकों को कलेक्टर दर पर वेतन प्रदान कर नियुक्त किया जाए, ताकि शहर और हाईवे पर दुर्घटनाओं से जनहानि व गौ हत्या रोकी जा सके।
इसी के साथ ज्ञापन में खाद संकट का मुद्दा भी उठाया गया। शिवसेना ने कहा कि जिले में खाद की भारी कमी है। किसानों को 260 रुपये का यूरिया 1500–1700 रुपये में ब्लैक में बेचा जा रहा है। सरकारी लेम्स में खाद उपलब्ध नहीं है, ऐसे में सवाल उठता है कि दुकानदारों के पास यह खाद कहां से आ रहा है। आरोप है कि विभागीय मिलीभगत से कालाबाजारी की जा रही है। पार्टी ने खाद विभाग से तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता पार्टिपदधिकारी उपस्थित थे।

देखें वीडियो

Patrika Look