जिले के थानों व पुलिस लाईन में साईकोलाजिस्ट टीम द्वारा जवानों का किया गया मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण
स्पंदन के तहत् जवानों को बताया गया तनाव मुक्त रहने के उपाय।
कोंडागांव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति भूवनेश्वरी पैकरा के पर्यवेक्षण में साईकोलॉजिस्ट टीम द्वारा थाना ईरागांव, थाना उरंदाबेड़ा, थाना मर्दापाल, थाना विश्रामपुरी, थाना कोंडागांव एवं पुलिस लाईन जाकर पुलिस जवानो का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पुलिस के जवानो को अपने कार्यक्षेत्र में हर परिस्थिति से निपटने और बेहतर प्रदर्शन करते हुये एवं पुलिस एवं जनता के मध्य सामंजस्य स्थापित करने हेतु बेहतर कार्य करने हेतु जवानो को मानसिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। बिलासपुर स्थित राज्य मानसिक अस्पताल सेंदरी में पदस्थ साईकोलाजिस्ट प्रशांत पाण्डे, साईकोट्रिक नर्स देवव्रत जैन जिला अस्पताल कोण्डागांव के द्वारा दैनिक जीवन एवं कर्त्तव्य के दौरान तनाव मुक्त रहने के उपाय एवं मानसिक तनाव के कारणों के संबंध में विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में साईकोलाजिस्ट द्वारा शारीरिक एवं मानसिक गतिविधियों के माध्यम से तनाव मुक्त रहने के उपयों की जानकारी दी गई जिसमें जवानों को बैलून एक्टीविटी, कम्युनिकेशन एक्टीविटी कराकर केश स्टडी के माध्यम से सोशल सपोर्ट एवं स्ट्रेस एंड स्ट्रेसर्स, स्ट्रेस एंड सुसाईड स्ट्रेस, मैनेजमेंट स्ट्रेटजी 4 ए टेक्निक वेंटिलेशन, टेक्निक रीलेक्शेसन टेक्निकल, प्रॉब्लम, सॉल्युशन टेक्निक के बारे में बताया गया। इस दौरान सॉईकोलॉजिस्ट टीम के साथ रक्षित निरीक्षक श्री मनीष राजपूत एव सभी थाना प्रभारी व जवान उपस्थित रहे।