छत्तीसगढ़

टीकाकरण जागरूकता के दौरान मितानिन पर हुआ हमला

कोंडागांव । माकड़ी ब्लाक अंतर्गत ग्राम अरंगुला में टीकाकरण जागरूकता के लिए पहुंची मितानिन के ऊपर गांव की महिलाओं द्वारा हमला करने का मामला सामने आया। थाना प्रभारी माकड़ी राजेंद्र मंडावी से मिली जानकारी के मुताबिक अरंगुला गांव में कुछ दिनों पूर्व वैक्सीन का प्रथम डोज लग चुका था, जिसके बाद मितानिन रीना नेताम 38 टीकाकरण से पूर्व जागरूकता के लिए गांव में पहुंचकर महिलाओं को टीका लगाने के लिए जागरूक करने लगी। उसी दौरान 65 वर्षीय महिला चमरीन बाई ने मितानिन के ऊपर हमला कर दिया।
मितानिन पर हमले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अमला, थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी व तहसीलदार विजय मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाइश दी है, वहीं ग्रामीणों ने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं किया है। जरूरत है टीके की भ्रांतियां दूर करने की-हाल में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत होते ही गांवों में अफवाहों का दौर भी तेज हो गया, उचित जागरूकता के अभाव में लोग टीकाकरण को लेकर भ्रमित है। टीका का प्रथम डोज लगाने के बाद कुछ लोगों को बुखार, शरीर दर्द आदि होने पर ग्रामीणों की आशंका मजबूत हो रही। जिसके चलते टीकाकरण के लिए गांव पहुंचने वाली टीम को आए दिन लोगो के विवाद का सामना करना पड़ रहा। टीकाकरण को लेकर शासन-प्रशासन को जन जागरूकता लाने की आवश्यकता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *