छत्तीसगढ़

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने महारानी अस्पताल के सिटी स्कैन का लिया जायजा

0 लोगों को अब 24 घंटे मिलेगी सुविधा

जगदलपुर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के निर्देश पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज स्थानीय महारानी अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर का जायजा लिया 7अब महारानी हॉस्पिटल में 65 वर्ष केआयु बीपीएल तथा एपीएल के हितग्राहियों को मुफ्त मे तथा अन्य को एक हजार रुपए मे मिलेगी जांच हो सकेगी। गौरतलब है कि वर्तमान कोरोनावायरस संक्रमण काल में सिटी स्कैन की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है और डाक्टर कोविड मरीजों के सिटी स्कैन करवा कर फेफड़ों में संक्रमण को देखते हुए इलाज कर रहे हैं पर ऐसी शिकायत मिल रही थी की निजी पैथालॉजी सेंटरो पर सिटी स्कैन की मनमानी कीमत वसूली जा रही है इसे देखते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव के प्रयासों से जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर रजत बंसल के अथक मेहनत से महारानी अस्पताल में पूर्व में स्थापित सिटी स्कैन मशीन से अब कोविड तथा नान कोविड मरीजों का सिटी स्कैन आसानी से तथा रियायती दरों पर हो सकेगा तथा यह सुविधा अब चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने रेडियोलॉजिस्ट डॉ गोविंद सिंह से मशीन की कार्यप्रणाली को समझा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जनपद सदस्य जिशान कुरैशी, विकास दुग्गड और रेडियोलॉजिस्ट डॉ गोविंद सिंह के साथ अस्पताल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे
रामानुजगंज नगर में एक और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, करीब-करीब सभी वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं इस विपरीत परिस्थिति में जनप्रतिनिधि भी अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं है नगर पंचायत अध्यक्ष सहित पार्षद लगातार अपने-अपने वादों में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुशल क्षेम पूछ रहे हैं एवं उन्हें आवश्यक सलाह एवं मदद भी कर रहे हैं। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज मिल पा रहा है साथी मनोबल भी बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद करीब-करीब नगर के सभी वार्डों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा तो किया ही जा रहा है साथ ही साथ जनप्रतिनिधि भी ऐसे विपरीत परिस्थिति में अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं है। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद मोबाइल से कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में हैं तथा उन्हें यथासंभव मदद पहुंचा रहे हैं साथ ही उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण हम सभी अपने अपने घरों में हैं परंतु कोरोना संक्रमित मरीजों का कुशल क्षेम पूछ कर उनकी आवश्यक मदद हमारे पार्षद एवं मैं खुद कर रहा हूं। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों के इस पहल से कोरोना संक्रमित मरीजों का मनोबल भी बढ़ रहा है। इस स्थिति में जनप्रतिनिधियों के साथ से कोरेना संक्रमित मरीजों को काफी मदद मिल रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *