छत्तीसगढ़
श्रमिक दिवस पर विधायक लखेश्वर पहुचे सानदेवड़ा, ग्रामीणों के साथ खाया बोर-बासी
जगदलपुर। पत्रिका लुक (विनय कुमार दत्ता)
श्रमिक दिवस के अवसर पर ग्राम सानदेवड़ा पहुच कर माता, बहनों, एवं ग्राम प्रमुखों के साथ मनाया बोरा बासी दिवस ।लखेश्वर बघेल विधयाक ने खाया बोरा बासी। बोरे-बासी खाके, मनाबो श्रम तिहार गजब बिटामिन ले भरे, ए छत्तीसगढ़या आहार । बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल बड़े देवड़ा पहुचकर पूज अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करते हुए कहा की राज्य की संस्कृति को दर्शाता है आदिवासियों द्धारा मनाया जाने वाला बाली मड़ई महोत्सव या मेला को एक प्रमुख त्योहार माना जाता है मड़ई त्योहार लोगों के जीवन को खुशियों से भर देता है यह त्योहार न सिर्फ मजेदार और मनमोहक है बल्कि यह राज्य की समृद्ध परंपरा और संस्कृति को भी दर्शाता है!