छत्तीसगढ़

देव स्थलों के निर्माण कार्यों का विधायक नाग ने किया भूमिपूजन

5.99 लाख रुपए से देवगुड़ी एवं 4 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का होगा निर्माण

कांकेर पत्रिका लुक।
विधायक अनूप नाग ग्राम पंचायत टेमरूपानी में आदिवासियों के देवस्थल देवगुड़ी एवं शीतला माता मंदिर के निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधायक नाग के आगमन के पश्चात ग्रामीणों ने रीति-रिवाज से मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया और ग्रामीणों ने अनूप नाग जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।विधायक नाग ने ग्रामीणों के साथ पूजा-अर्चना कर पांच लाख 99 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले देवगुड़ी और उसका फेसिंग व वहां हैंडपंप खनन कार्य और 4 लाख रुपये की लागत से शीतला माता मंदिर के लिए निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत् पूजा अर्चना के पश्चात भूमिपूजन किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक अनूप नाग ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए हमारे क्षेत्र को ऐतिहासिक सौगातें दी है, ताकि क्षेत्र का विकास और आदिवासियों की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए देवगुड़ी समेत अन्य निर्माण कार्यों को किया जाए ।

आम जनता के हितों की रक्षा से बना छत्तीसगढ़ मॉडल अनूप नाग

श्री नाग ने अपने उद्बोधन में आगे बताया की राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, गोधन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमि कृषि मजदूर न्याय योजना लघु वनोपज की खरीदी बेरोजगारी दर औद्योगिक विकास छत्तीसगढ़ को माडल जन सशक्तिकरण से आर्थिक विकास का केंद्र बनाया है। इस प्रकार से प्रदेश की सरकार लोगों के लिए काम कर रही है।वन तथा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी से लाखों परिवारों को रोजगार, समर्थन मूल्य के अलावा धान सहित विभिन्ना फसलों के लिए आर्थिक मदद, समर्थन मूल्य पर रिकार्ड मेट्रिक टन धान खरीदी का कीर्तिमान, दो रुपये किलो में पशुपालकों से गोबर खरीदने वाली देश की पहली सरकार हैं और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की प्रयास भी कर रही है।अंतागढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, आमाबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर मरकाम, आत्माराम आंचला, ग्राम पटेल श्यामसाय उईके, गायता लालसाय उईके, गायता धनसिंह उईके, नोहर सिंह उईके, फगनू उईके, रामेश्वर उईके, दीपक बेसरा, चंद्रसिंह मरकाम, हेमंत कश्यप, विजय साहू समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *