छत्तीसगढ़

गायब परिवार को ढूढने पीड़ित परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचे विधायक नाग

विधायक बोले पुलिस की जांच पर पीड़ित परिवार सहित सीएम एवं गृहमंत्री की भी नजर, पुलिस अपने जांच को करे सफल

कांकेर पत्रिका लुक।
परलकोट के पी.व्ही.42 निवासी समीरन सिकदार अपनी पत्नी एवं दो बच्चो सहित दस दिन पूर्व लापता हो गए थे जिसके पश्चात परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है और पुलिस भी अपनी जांच में जुटी हुई है और जांच में लीड मिलने के साथ ही नए खुलासे भी हो रहे है परंतु फिर भी गायब हुए परिवार की कोई खबर नही है ।पिछले एक हफ्ते से विधानसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग पीड़ित परिवार से मिल नही पाए परंतु वह फोन के माध्यम से पीड़ित परिवार से संपर्क साधे हुए थे और परिजनों का हौसला और उम्मीद बनाए रख रहे थे । विधायक नाग रायपुर में रहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित स्वयं भी पूर्व पुलिस अधिकारी होने के नाते पुलिस विभाग के अफसरों से भी संपर्क बनाए हुए थे जिससे वह पल पल का अपडेट भी लेते रहे और अपने ही शब्दो में पीड़ित परिवार को हौसला देते रहे । विधायक बोले इस मामले पर अभी सीएम और गृहमंत्री भी नजर बनाए हुए है ।होली के एक दिन पूर्व ही विधायक नाग अंतागढ़ पहुंचे थे और एक दिन बाद ही लापता हुए समीरन सिकदार के पिता एवं ग्रामीणों सहित कांकेर में पुलिस अधीक्षक एवं जांच को लीड कर रहे शलभ सिन्हा से मिलने पहुंचे । विधायक नाग ने पीड़ित पिता की पूरी बात एवं उनके मन में उत्पन्न संदेह को एसपी सिन्हा के समक्ष रखवाया और जांच में पूरी ताकत लगाकर गायब हुए परिवार को ढूढने का आग्रह किया । विधायक नाग ने कहा की हमे पुलिस की कार्यवाही एवं कार्यशैली पर कोई संदेह नहीं है हमें हमारी पुलिस एवं उनकी योग्यता पर पूर्ण विश्वास है परंतु जांच तब तक सफल नहीं माना जायेगा जब तक लापता हुए परिवार या उनसे जुड़ा कोई ठोस सुराग हमे और उनके पीड़ित परिवार को न मिल जाएं । एसपी सिन्हा ने भी विधायक नाग एवं पीड़ित पिता को भरोसा दिया की पुलिस विभाग 24 घंटे तत्परता से कार्य कर रही है और इस संबंध में कोई भी सूचना मिलती है तो सबसे पहले पीड़ित परिवार को ही सूचित करेंगे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *