विधायक नारायणपुर, जिपं अध्यक्ष, कलेक्टर, एसपी ने झीरम घाटी के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कोंडागांव। आज राज्य शासन के द्वारा 8 वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में नक्सली हमले से शहीद हुए राज्य के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के मंत्रीमण्डल सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के द्वारा शहीद दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां सभी ने शहीदों को याद करते हुए उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट से वीडियों काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक नारायणपुर एवं अध्यक्ष हस्तशिल्प कला बोर्ड चन्दन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचन्द मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, पार्षद तरूण गोलछा भी शामिल हुए। सभी ने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण कर झीरम घाटी में अपने प्राणों की आहूति देने वालों के प्रति अपना शोक व्यक्त किया गया। विधायक चन्दन कश्यप ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी साथ ही उन्होंने इसे इतिहास का काला दिन बताते हुए शहीद हुए सभी लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। इस वीडियों काॅन्फेसिंग के माध्यम से शोक कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम, विधायक केशकाल संतराम नेताम उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में दंतेवाड़ा एवं जगदलपुर में शहीद श्री महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण एवं बस्तर विश्वविद्यालय और डिमरापाल स्थित स्व. बलीराम कश्यप स्मृति चिकिसा महाविद्यालय के चिकित्सालय का नामकरण शहीद श्री महेन्द्र कर्मा के नाम पर किया गया।