छत्तीसगढ़

विधायक शैलेष पांडेय ने रेबीज नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ, कहा- 5 हजार कुत्तों को लगेगा रेबीज का टीका

बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय ने जिला पशु चिकित्सालय में आयोजित एंटी रेबीज टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधायक ने कहा कि अधिकारियों को कुत्तों की नसबंदी के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे. अब रेबीज नियंत्रण अभियान के तहत वार्डों का समूह बनाकर कुत्तों की नसबंदी के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि आवारा कुत्तों के कारण शहरवासी कई बार हलाकान हुए हैं. कुत्तों के झुंड राह चलते नागरिकों, वाहन चालकों से लेकर बच्चे-बूढ़े किसी को भी काटने के लिए दौड़ते हैं. इनकी संख्या पॉश इलाकों की तुलना में स्लम बस्तियों और चौक चौराहों में ज्यादा है. कुत्तों की नसबंदी का कार्य ढप हो गया था. अब अभियान से कार्य तेजी से होगा.

इलाज नहीं होने पर मौत

पशुओं से मनुष्यों में और मनुष्यों से पशुओं में जो बीमारी होती है उसे जूनोसीस बीमारी कहते हैं. जूनोसिस बीमारियां में मुख्यतः रेबीज है, यह मुख्यता कुत्तों के काटने से होता है इसमें त्वरित उपचार ना होने पर मनुष्य की मृत्यु हो जाती है.

5 हजार कुत्तों को लगेगा रेबीज का टीका

पशु विभाग के द्वारा 6 जुलाई को विश्व जोनोसिस दिवस के अवसर पर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में रेबीज नियंत्रण अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के तहत कुत्तों की आबादी को सीमित करने के लिए उनकी रैबीज इंजेक्शन लगाने का बीड़ा उठाया गया है. पशु विभाग के के द्वारा लगभग 5000 कुत्तों इंजेक्शन लगाने का टारगेट है. शहर के सड़कों पर घूम रहे आवारा कुतों से तथा इनकी बढ़ती जनसंख्या से भविष्य में उत्पन्न होने वाली परेशानियों से मुक्ति दिलाने की योजना बनाई जा रही है. कुतों को पकड़ने के लिए अलग टीम बनाई गई है तो वहीं इलाज करने वाले डॉक्टरों की अलग टीम होगी.

सभी वार्डों में चरणबद्ध लगेंगे शिविर

पशु विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर विधानसभा अंतर्गत कुल 38 वार्डों में टीकाकरण दो चरणों में कैंप लगाकर किया जाएगा. प्रथम चरण में प्रत्येक वार्ड में दो दिवसीय कार्यक्रम रहेगा, जिसमें वार्ड के पालतू कुत्तों का टीकाकरण किया जाएगा. द्वितीय चरण में प्रत्येक वार्ड में 2 से 3 दिन का कार्यक्रम रहेगा जिसमें वार्ड के गैर पालतू कुत्ते एवं पालतू कुत्ते जो टीकाकरण से छूट गए हैं उनका टीका लगाया जाएगा. शुरू में टीकाकरण 6 जुलाई से 8 जुलाई तक जिला पशु चिकित्सालय में आयोजित रहेगा. इसके बाद 10 जुलाई से 11 अक्टूबर तक विधानसभा के विभिन्न वार्डों में कैंप के माध्यम से किया जाएगा. इसके बावजूद इन कुत्तों का टिकट नहीं हो पाया है उन्हें आने वाले महीनों में कार्यक्रम आयोजन कराकर टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए चार दल गठित किए गए हैं जिसमें एक पशु चिकित्सालय सहायक शल्यग, एक सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी व एक परिचारक होगा.

कार्यक्रम में में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ रमेश कुमार सोनवानी, डॉक्टर जेड एच शम्स, डॉ अनूप चटर्जी, डॉ आरएन त्रिपाठी, डॉ अजय अग्रवाल डॉक्टर, डॉ राम ओत्तलवार, डॉक्टर हेमलता धूरी, डॉक्टर अमित तिवारी, डॉक्टर रामनाथ बंजारे, डॉक्टर रामनाथ बंजारे, एलके खंडेलवाल, एके राठौर, बीएल बघेल, एसके धुरी, नाजिर खान, अलका सिंह, शब्बीर खान, राजेंद्र सहित पार्षद रामा बघेल, भरत कश्यप, एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, अजरा खान अन्य उपस्थित थे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *