आने वाले पांच दिवसों में मध्यम वर्षा की संभावना
कांकेर। अगले 1-2 दिनों में प्रदेश में मानसून सभी जगह पहुंचने की संभावना है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उड़ीसा और गंगेटिक पश्चिम बंगाल तट के ऊपर स्थित है इसके साथ चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक है, इसके और प्रबल होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा की ओर अगले 24 घंटे में आगे बढऩे की संभावना है। एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। अभी अरब सागर से आने वाली पश्चिम हवा काफी प्रबल है जिससे प्रचुर मात्रा में नमी युक्त हवा आ रही है । भारत मौसम विज्ञान विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र कांकेर द्वारा जारी मध्यम अवधि के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, कांकेर जिले में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा की संभावना है, अगले 5 दिनों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ अधिकतम तापमान 26.0-28.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.0-21.0 डिग्री सेल्सियस, सुबह की हवा में 88-95: आद्र्रता और शाम की हवा में 51-86: आद्र्रता तथा आने वाले दिनों में हवा दक्षिण-पश्चिम – पश्चिम दिशा से 8.0 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। किसान भाई प्रमाणित बीजो तथा उर्वरको की अग्रिम व्यवस्था करे, खेती की तैयारी करें, कतार बोनी को प्राथमिकता देवें, वर्षा के समय पशुओं को बाहर न छोड़े।