कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ के आदिम जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा कोंडागांव विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में जनसंपर्क तेज़ कर दिया है। शनिवार को सुबह सुबह उन्होंने कोण्डागांव शहर में घर-घर जाकर लोगों ने मुलाकात की और आगामी 7 नवंबर को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।शनिवार की सुबह मोहन मरकाम कोंडागांव शहर में जनसंपर्क के लिए निकले। उन्होंने शहर के विकास नगर एवं बस स्टैण्ड क्षेत्र में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात की। विकास नगर में मोहन मरकाम ने बुज़ुर्गों, युवाओं और महिलाओं से समर्थन मांगा और कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। बस स्टैण्ड क्षेत्र में व्यवसायियों एवं दुकान संचालकों बीच पहुंचकर मोहन मरकाम ने पिछली दो बार की तरह इस बार भी समर्थन देने की अपील की। इसके पश्चात मोहन मरकार माकड़ी में आयोजित होने वाले मुख्मंत्री भूपेश बघेल की आमसभा में शामिल होने माकड़ी के लिए रवाना हो गए।माकड़ी की आमसभा के पश्चात मोहन मरकाम पुनः अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क में जुट गए। उन्होंने ओटेंडा, मगेधा और भात्वा ग्रामों में चुनावी चौपाल लगाई। ग्राम पंचायत ओटेंडा में उन्होंने “माकड़ी आमसभा” में भूपेश बघेल के संबोधन का ज़िक्र करते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ने जो वायदों को किया था उसे हमेशा पूरा किया है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार भी अपने 15 साल के कार्यकाल में जो नही कर पाई उसे हमारी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में कर के दिखाया है। उन्होंने कहा की ओटेंडा में 5 साल पहले गांव में न के बराबर ट्रेक्टर हुआ करता था लेकिन आज हमारी सरकार के 5 साल बाद गांव में 13 टैक्टर हैं। इससे यह पता चलता है कि हमारी सरकार हमारे प्रदेश के अन्नदाता किसान भाइयों के हित में कार्य करती है उनके बारे में सोचती है की उन्हे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। पहले खेती किसानी में घाटा हुआ करता था लेकिन हमारी सरकार बनने पर अधिक से अधिक लोग खेती कर रहे है और आज खेती का दर बढ़कर साढ़े चौबीस लाख किसान भाई धान बेचते है मतलब किसान भाइयों को हमारी सरकार बनने पर अधिक फायदा हुआ है खेती में और यह इसी प्रकार चलता रहेगा पुनः हमारी सरकार बनी तो किसान भाइयों को पुनः लाभ प्रदान किया जाएगा।ग्राम पंचायत मगेधा में उन्होंने कहा की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में चिरिया, गुनिया समाज के लोगो को पैसा नही मिल पाता था , ना ही जर्सी गाय, और न ही 2100रु/क्विंटल धान का दाम मिला लेकिन हमारी सरकार ने जितने वायदे किए थे सब पूरा किया। कांग्रेस की सरकार में 12वी पास लोगो को भी नौकरी मिली है। हमारी सरकार ने हर वर्ग व हर समाज के लोगो के लिया काम किया है।