छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मानसून का आगमन 10 तक

रायपुर । केन्द्रीय मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मानसून अनुकूल परिस्थितियों के निर्मित होने के कारण तीन जून को तय तिथि के अनुसार केरल तट से टकराएगा। केरल में प्री मानसून वर्षा होनी आरंभ हो गई है। इस वर्ष मानसून सामान्य रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। वहीं बस्तर के रास्ते परंपरा अनुसार इस वर्ष भी मानूसन छत्तीसगढ़ में 10 जून तक प्रवेश करेगा। नवतपा का आखिरी दिन होने के कारण आज सुबह से ही शहर का मौसम तापमान घटने के कारण उमस से भरा हुआ है। छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 10 जून तक हो सकती है. इससे पहले प्री मानसून में झमाझम बारिश की आशंका जताई गई है. मंगलवार को मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर सहित 14 जिलों में अगले 4 घंटों के अंदर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है. रायपुर, सरगुजा, बलरामपुर,जशपुर,दुर्ग, ोरबा,गरियाबंद,महासमुंद,बलौदाबजार, सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून को बस्तर में मानसून प्रवेश की पूरी संभावना जताई है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *