रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस साल मानसून 15 जून तक आ सकता है। हालांकि, मानसून के आगमन की तारीख 10 जून को है, लेकिन हर साल की तरह इस बार भी मानसून देर से दस्तक देने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पिछले दस सालों का आंकड़ा देखे तो केरल में मानसून 29 मई या सात जून के बीच कभी भी पहुंचता है तब भी 17 जून तक प्रदेश में दस्तक देता है। वहीं, मौसम विभाग ने राजधानी समेत प्रदेशभर के 13 जिलों में अंधड़ चलने और वज्रपात होने की आशंका जताई है।
मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के पेंड्रा रोड, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, बलोदा बाजार, महासमुंद, बालोद, धमतरी, बस्तर और इससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।
रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा है।
आज ऐसा रहेगा मौसम:
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। यहीं से एक द्रोणिका छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश होते हुए विदर्भ तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
प्रदेश में 31 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमानों में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।