भाजपा घोषणापत्र समिति की पहली बैठक में 5 लाख से अधिक सुझावों पर मंथन, राष्ट्रीय व जनहित में सुझावों को दी जाएगी प्रथमिकता….
दिल्ली। पत्रिका लुक
भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित घोषणा पत्र समिति की आज या पहली बैठक में देश के आधार के विभिन्न माध्यमों से प्राप्त साढे 5 लाख से अधिक सुझावों को की समीक्षा की और राष्ट्रीय व जनहित के आधार पर उनकी प्राथमिकता वर्गीकृत करने का फैसला हुआ। बैठक के बाद घोषणा पत्र समिति के संयोजक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं सदस्य विनोद तावड़े ने मीडिया को बताया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई , जिसमें राजनाथ सिंह समेत 8 केंद्रीय मंत्री गुजरात राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ नेता शामिल हुए। पीयूष गोयल ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पार्टी की नीति और मोदी सरकार को तीसरे कार्यकाल को प्राथमिकताओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई।