छत्तीसगढ़

बैल ले जाते ग्रामीण को मोटरसाइकिल चालक ने मारा टक्कर, दो व्यक्ति घायल

घायल को निजी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
शामपुर माकड़ी मार्ग पर ग्राम मारागांव के पास सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हुए, परिजनों और स्थानीय लोगो ने दोनों घायलों को तत्काल शामपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।घटना की जानकारी मिलते ही माकड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जाच विवेचना में लिया है।। जानकारी के मुताबिक जयनाथ मरकाम निवासी ग्राम पल्ली उम्र 43 वर्ष खरीदे हुए बैल को लेकर गाव लेकर जा रहा था और उसका पुत्र मनोज 22 मोटरसाईकल को धकेल रहा था, उसी दौरान गुरुवार शाम तकरीबन 8 बजे नोहरू राम सोरी उम्र 40 वर्ष ग्राम सलना ने मारागाव के पास जयनाथ को पीछे से ठोकर मारा, दुर्घटना में दोनों घायल हुए, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामपुर के चिकित्सको ने नोहरू राम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी वही जयनाथ को अत्यधिक खून बहने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया।

घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया

परिजनों के मुताबिक दुर्घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंचे कुछ जागरूक लोगों ने 108 एंबुलेंस के नंबर पर संपर्क किया, लेकिन 108 सेवा प्रदाताओं की ओर से संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिल पाया, माकड़ी व कोडागांव में भी समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने की जानकारी मिली, तथा जो एंबुलेंस माकड़ी में उपलब्ध थी , वह भी खराब स्थिति में होने की बात कही गई। शामपुर अस्पताल में स्थित मिनी एम्बुलेंस के पिछले कई महीनो से बंद रहने की बाते सामने आई।परिजनों ने दावा किया प्राथमिक उपचार तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने से इंतजार के बाद परिजनों ने निजी वाहन से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *