किशोर एवं रफी के गीतों में झुमते रहे संगीत प्रेमी
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
बीते रात सामुदायिक भवन मे गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप व रफी फैंस क्लब के द्वारा संगीत मय संध्या का आयोजन किया गया जहां मोहम्मद रफी एवं किशोर कुमार के गाऐ यादगार सुनहरे गीतों को पेश किया । कार्यक्रम की शुरुआत ललीन पांडेया, आचार्य दादा एवं महेंद्र यदु जी के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अमर गायक मोहम्मद रफी साहब एवं किशोर कुमार के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाऐ फिल्म राम तेरी गंगा मैली के गीत एक राधा एक मीरा दोनों श्याम को चाहा से शुरुआत की गई । इसके बाद गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा गुजरे जमाने के बेहतरीन सदाबहार पुराने गीतों को समित के होनहार गायको द्वारा पेश किया गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया एवं तालियों की गुंज से कलाकारों का हौसला बुलंद करते रहे । अशोक बघेल द्वारा गीत चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लोगों ने काफी पसंद किया । वही फिल्म मि, नटवरलाल के गीत परदेसिया परदेसिया ऐ सच है पिया समिष्टा विश्वास,निलकमल नाग ने गाया और लोगो को झुमने पर मजबुर कर दिया । वहीं इस संगीतमय कार्यक्रम के दौरान समय-समय पर गीतांजलि म्यूजिकल ग्रुप के गायककार दुष्यंत डाली, शंकर सरकार, रविन्द्र देवांगन,अमन कोहली,तेज्श्वनि मिश्रा,अमित दास अपनी उम्दा गायकी के अंदाज से लोगों को मनमुग्ध करते रहे । इन सभी गीतों को संगीत से सजाया था तरुण पाणीग्राही, अमित दास प्रणव चटर्जी,नवनित वैष्णव, सिद्धार्थ वैष्णव,भूपेश पाणीग्राही ,वकार खांन ने । कार्यक्रम को बखूबी मंच संचालन गीतंजलि म्यूजिकल ग्रुप के वहुमुखी प्रतिभा के धनी शंकर सरकार द्वारा संचालित किया गया वहीं बीच-बीच में खिरेन्द्र यादव ने भी साथ दिया । इस पुरे कार्यक्रम को विरेन्द्र दुग्गड ने निर्देशित किया।सभी कलाकारों ने यादगार संगीत संध्या के लिए मधुर साउंड सर्विस को दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया ।