मुस्लिम समाज ने विरोध में जलाया बाबा रामदेव का पोस्टर
कोंडागांव । पत्रिका लुक
राजस्थान के बाड़मेर में बाबा राम देव ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम समाज के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की थी । जिस पर पूरे देश के मुसलमान विरोध जता रहे है। इसी तारतम्य में कोंडागांव जिला मुख्यालय में आज मुस्लिम समुदाय के द्वारा विरोध जताते बाबा रामदेव का पोस्टर जलाया गया। इस मामले में कोंडागांव मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मोहम्मद याशीन ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा मुसलमानों पर की गई टिप्पणी बेहद ही निंदनीय है इसका हम विरोध करते है और अपने समाज से अपील करते हैं कि पतंजलि के घटिया उत्पादों का बहिष्कार करें । किसी भी समुदाय के लोगों के धर्म पर अनर्गल बयान बाजी करने वालों का समाज में कोई स्थान नही है ऐसे लोग देश का माहौल खराब कर अपना धंधा चला रहे है, ऐसे बाबाओ का विरोध होना चाहिए। मुस्लिम समाज के सचिव इरसाद खान ने भी कहा कि विदेशी समान को बेचने वाले बाबा रामदेव का आज हम पोस्टर जला कर विरोध कर रहे है साथ ही मुस्लिम समाज पर टिप्पणी करना गलत इस पर राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा कानूनी कार्रवाही करनी चाहिए है।